
कार से 1.60 लाख रुपए चुराने के दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
देवनगर थाना पुलिस ने 12वीं रोड पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट में खड़ी कार से 1.60 लाख रुपए चोरी करने के मामले में तीन महीने बाद बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मूलत: धुंधाड़ा हाल गायत्री नगर निवासी एलआइसी एजेंट शेरसिंह राजपुरोहित गत दो अप्रेल को कार से 12वीं रोड चौराहा स्थित ट्रैफिक सिग्नल लाइट पहुंचे। कार की पीछे वाली सीट पर रखे बैग में 1,60,500 रुपए रखे थे। सिग्नल पॉइंट पर एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और बैग चुराकर एक साथ बाइक पर बैठ भाग गया था। शेरसिंह ने देखा तो उसका पीछा भी किया था, लेकिन युवक पकड़ में नहीं आया था। तब चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद राजीव गांधी कॉलोनी निवासी विक्रमसिंह पुत्र सुमेरसिंह और सांगरिया में अमरावती नगर निवासी संदीपसिंह पुत्र भंवरसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से राशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
22 Jul 2021 01:08 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
