
बैग-मोबाइल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
सदर कोवातली थाना पुलिस ने घंटाघर के पास युवती से बैग व मोबाइल लूट के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। जो वारदात में प्रयुक्त की गई थी। यह बाइक रातानाडा क्षेत्र से चुराई गई थी। आरोपियों से मोबाइल व बैग बरामद किया गया।
थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि गत 11 मार्च को नई सड़क पर हनुमान भाखरी निवासी वैजयंती प्रजापत के हाथ से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने बैग लूट लिया था। जिसमें मोबाइल रखा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की और महामंदिर रेलवे स्टेशन के पास मिरासी कॉलोनी निवासी मोहसिन उर्फ छोटू पुत्र ऐहसान मोहम्मद और बागर चौक में हरिजन बस्ती निवासी जयकिशन उर्फ अरविंद पुत्र विनोद घारू को बापर्दा गिरफ्तार किया। इनसे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जो वारदात में प्रयुक्त की गई थी। यह बाइक रातानाडा क्षेत्र से चुराई गई थी। आरोपियों से मोबाइल व बैग बरामद किया गया।
Published on:
16 Mar 2021 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
