
टक्कर मारने का आरोप लगा वृद्ध से लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
महामंदिर थाना पुलिस ने पावटा रोड पर मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का आरोप लगाकर स्कूटर सवार वृद्ध से सोने की अंगूठी व रुपए लूटने का खुलासा कर बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि सूंथला में गजानंद कॉलोनी निवासी बस्तीराम वैष्णव (65) गत 21 अगस्त को मण्डोर कृषि मण्डी जा रहे थे। पावटा चौराहे से कुछ आगे मिठाई दुकान के पास पहुंचने पर पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उन्हें रोका। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने का आरोप लगाने लगे। युवकों ने वृद्ध को नागौरी गेट थाने ले जाने लगे। नागौरी गेट में अग्निशमन केन्द्र के पास पहुंचने पर युवकों ने मारपीट कर सोने की अंगूठी व रुपए लूट लिए थे। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज व अन्य पहलूओं से जांच के बाद रातानाडा में एयरपोर्ट रोड निवासी विक्की टाक पुत्र रामस्वरूप वाल्मिकी और एयरफोर्स में टैम्पो स्टैण्ड के पास निवासी संदीप पुत्र राजू वाल्मिकी को गिरफ्तार किया। इनसे सोने की अंगूठी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
26 Aug 2021 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
