
मोटरसाइकिल पर डोडा पोस्त ला रहे दो भाइयों को पकड़ा
जोधपुर।
लूनी थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम डीएसटी पश्चिम की मदद से रोहिचा खुर्द और पीपरली गांव के बीच मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों को गिरफ्तार कर 30 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। दोनों भाई डोडा पोस्त खरीदकर ला रहे थे और आस-पास के ग्रामीणों को सप्लाई किया जाना था।
पुलिस के अनुसार बदमाशों के खिलाफ जांच और धरपकड़ के लिए सघन जांच अभियान चल रहा है। इसी के तहत डीएसटी पश्चिम को दो भाइयों के तस्करी में लिप्त होने की सूचना मिली। गोपनीय नजर रखने के बाद दोनों भाइयों के मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ लेकर आने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने पीपरली गांव के पास नाकाबंदी की। नैनासर कागनाडा के पास पुलिस ने बाइक सवार कैलाश व उसके भाई रौनक को रुकवाया। इन दोनों के बीच प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। इनकी जांच करने पर 29.4 किलो डोडा पोस्त मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पीपरली में बिश्नोइयों की ढाणी निवासी कैलाश पुत्र कूनाराम बिश्नोई और उसके भाई रौनक उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों से बाइक भी जब्त की गई। जो किसी अन्य की बताई जाती है। कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह को जांच सौंपी गई है।
Published on:
18 Feb 2024 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
