18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो भाइयों ने बिना सरकारी सुविधा मिले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते मेडल

दो भाइयों ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में किया देश का प्रतिनिधित्व

less than 1 minute read
Google source verification
दो भाइयों ने बिना सरकारी सुविधा मिले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते मेडल

दो भाइयों ने बिना सरकारी सुविधा मिले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीते मेडल

जोधपुर। कहते है कि हौंसले बुलंद हो तो मंजिल अवश्य मिलती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया विद्युत विभाग में कार्यरत दो भाई घनश्याम सिंह व नरेश कुमार गोयल ने। इन दोनों भाइयों को सरकार व विभाग की ओर से किसी तरह की सहायता नहीं मिलने के बावजूद स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम गौरवान्वित किया है।

बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
घनश्याम सिंह ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्वयं के खर्चे से खेलने जाना पड़ता है। उन्होंने राज्यस्तर व राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जितने के बाद काठमांडू नेपाल में आयोजित वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं उनके भाई नरेश कुमार गोयल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। आठ बार नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले नरेश ने वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पांच बार देश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत व एक कांस्य पदक जीते। वहीं हैक लिफ्ट प्रतियोगिता में चौथी बार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम रखा है। नरेश को भारतीय खेल पुरस्कार 2021 से भी सम्मानित किया गया। नरेश ने बताया कि अगर हम दोनों भाइयों को सरकार व विभाग की ओर से बेहतर सुविधाएं दी जाए तो मलेशिया में होने वाली आगामी 10वीं इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व इंक्लाइंड बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित कर सकें। इन दोनों भाइयों को सरकार व विभाग की ओर से किसी तरह की सहायता नहीं मिलने के बावजूद स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम गौरवान्वित किया है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग