
JAIN COMMUNITY-- कुंथुनाथ मंदिर का दो दिवसीय पाटोत्सव शुरू
जोधपुर।
अजीत कॉलोनी रातानाडा स्थित केसरिया कुंथुनाथ 28 अखंड ज्योति मंदिर तीर्थ के पाटोत्सव व ध्वजा महोत्सव बुधवार को शुरू हुआ। संत ललित प्रभ सागर के सानिध्य में धार्मिक आयोजन हुए। तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के तहत पहले दिन पार्श्व पद्मावती नाकोड़ा भैरव दैव का अष्ठ प्रकारी महापूजन हुआ व भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। तीर्थ के अध्यक्ष राजरूप चंद मेहता ने बताया कि संपूर्ण विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ महापूजन किया गया। इस अवसर पर स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। दूसरे दिन माघ सुदी त्रयोदशी गुरुवार को सुबह 9 बजे मरुधर केसरी कॉम्प्लेक्स मोहनपुरा से शाही लवाजमे के साथ वरघोड़ा निकालकर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद देवी- देवताओं के आह्वान कार्यक्रम, मंदिर शिखर पर सत्तर भेदी पूजन व ध्वजारोहण किया जाएगा।
इस अवसर पर यशपाल, निर्मल मेहता, रामलाल, सुदर्शन लोढ़ा, दीपक सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Published on:
21 Feb 2024 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
