
अवैध बजरी से भरे दो डम्पर व एस्कॉर्ट कर रही पिकअप जब्त
जोधपुर।
उदयमंदिर थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नाकाबंदी के दौरान गुरुवार रात पावटा सर्कल के पास अवैध बजरी से भरे दो डम्पर और एस्कॉर्ट कर रही बोलेरो पिकअप जब्त की। डम्पर के दोनों चालकों को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान मध्यरात्रि में पावटा सर्कल से बजरी से भरे दो डम्पर निकलने लगे। गश्त कर रहे एसआई मनोज कुमार व हेड कांस्टेबल नेमीचंद ने डम्पर रुकवाए। इन्हें एस्कॉर्ट कर रही बोलेरो पिकअप भी पकड़ी गई। दस्तावेज मांगे तो चालकों ने बजरी परिवहन के लिए वैध ई-रवन्ना न होने की जानकारी दी। बजरी के अवैध होने के संदेह में दोनों डम्पर और बोलेरो पिकअप जब्त कर ली। चालक फिटकासनी मियसनी निवासी संजय पुत्र मांगीलाल बिश्नोई व प्रकाश पुत्र मांगीलाल बिश्नोई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों डम्पर के संबंध में खनिज विभाग को सूचित किया गया है।
Published on:
11 Nov 2023 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
