
Big Theft : दो मकान से 4.75 लाख रुपए-लाखों का सोना चोरी
ओसियां। साइबर ठगी और बैंकों से राशि निकालने पर चोरों का शिकार बनने की घटनाएं शहरों में तो आए दिन होती रहती है, लेकिन अब कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों तक में साइबर ठगी और बैंकों से मोटी रकम निकालने वालों पर चोरों की बुरी नजर पड़नी शुरू हो चुकी है। पिछले काफ़ी समय से ओसियां क्षेत्र में एक चोर गिरोह सक्रिय हैं, जो बैंक में रुपए निकालने आ रहे लोगों को अपना शिकार बनाकर उनको मोटी चपत लगा रहे हैं। ये चोर बैंक में आने वालों पर नजर रखते हैं। जैसी ही कोई खाते से 20, 30, 50 हजार या इससे अधिक रकम निकालता हैं तो ये उसकी रैकी करनी शुरू कर देते हैं। वो पैसे थैली में रख रहा हैं या जेब में डाल रहा, इस पर पूरी नजर रखते है।
इतना ही नहीं यह चोर बैंक से रुपए लेकर जाने वाले व्यक्ति के हाव भाव पर भी पैनी निगाह रखते हैं। जैसे ही उसका ध्यान भटकता है, चोर बैग या जेब से पैसे निकालकर गायब हो जाते हैं। ओसियां कस्बे में पिछले एक दो साल में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को भी अस्पताल रोड़ एक किराने की दुकान के बाहर से एक बुजुर्ग के थैले से पौने दो लाख रुपए चोरों ने पार कर लिए। सूचना पर ओसियां पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की।पुलिस क़स्बे में लगे सरकारी व निजी कैमरे खंगाल रही हैं। लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा हैं। शनिवार को भी पुलिस सीसीटीवी कैमरों से मिले फ़ुटेज के आधार पर चोर तक पहुंचने के लिए जुटी रही।
कुछ ही देर में पौने दो लाख रुपए गायब
चांदरख गांव निवासी बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिक भीखसिंह राजपूत बैंक से करीब पौने दो लाख रुपए निकालकर अपने थैले में रख दिए। इसके बाद अस्पताल रोड़ स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के पास किराने की दुकान पर पहुँचे तथा वह बेग रख कर किसी से बातचीत करने लगे। इतने में एक 17-18 वर्षीय एक लड़का वहां पहुंचा और चंद सैकेण्ड में थैले में रखे रूपए लेकर रफ़ूचक्कर हो गया। थोड़ी देर बाद पीड़ित भीखसिंह ने कुछ सामान निकालने के किए थैला खोला तो रूपए गायब थे। पीड़ित ने बताया कि ये पैसे अपनी बेटी को देने के लिए बैंक से निकाले थे।
अधिकांश घटनाएं बुजुर्गों के साथ ही
इससे पूर्व भी अस्पताल रोड पर स्थित बैंक के आसपास तीन चार घटनाएँ हो चुकी हैं। जिसमें अधिकांश पीड़ित बुजुर्ग ही होते हैं। अभी तक हुई घटनाओं में किसी का खुलासा नहीं हुआ हैं। पुलिस का कहना हैं कि चोर गिरोह बाहर का हैं और पुलिस को चकमा देने के लिए एक घटना के बाद कुछ समय ग़ायब रहकर फिर दूसरी घटना को अंजाम देते हैं। इस मामले में सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ हैं।
सतर्क रहें, सावधान रहे
बैंक से रूपए निकलते समय सावधानी बरतें। आस पास के लोगों पर नजर रखे। कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो पुलिस को सूचित करें। अधिकांश घटनाओं में लोगों की लापरवाही सामने आई हैं। वे बैंक से रुपए निकालने के बाद या तो बैग में रखते हैं या बाइक के थैले में डालते हैं। कुछ लोग कुर्ते की साइड वाली जेब में रखते हैं और दूसरे कामों में मशगूल हो जाते हैं। पुलिस चोरों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
- सुरेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी ओसियां
Published on:
04 Jun 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
