24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नुपूर के समर्थन का स्टेटस लगाने पर हाईकोर्ट परिसर में भिड़े दो मुंशी

उदयपुर हत्याकाण्ड जैसा हाल करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
नुपूर के समर्थन का स्टेटस लगाने पर हाईकोर्ट परिसर में भिड़े दो मुंशी

नुपूर के समर्थन का स्टेटस लगाने पर हाईकोर्ट परिसर में भिड़े दो मुंशी

जोधपुर. भाजपा की निलम्बित प्रवक्ता नुपूर शर्मा का समर्थन करने संबंधी वॉट्सऐप स्टेटस लगाने पर हाईकोर्ट परिसर में गुरुवार को दो एडवोकेट क्लर्क (मुंशी) आपस में भिड़ गए। एक मुंशी ने दूसरे को उदयपुर हत्याकाण्ड जैसा हाल करने की धमकी दे डाली। मौके पर पहुंची कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मुंशी को गिरफ्तार किया है।


थानाधिकारी सुमेरदान के अनुसार बाड़मेर के कल्याणपुर थानान्तर्गत डोली गांव निवासी मुंशी महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने एक अन्य मुंशी जोधपुर के लायकान मोहल्ला निवासी सोहैल खान के खिलाफ नुपूर का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकियां देने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सोहैल को हिरासत में लिया है।
आरोप है कि महेन्द्र ने गत 6 जून को अपने वॉट्सऐप पर 'आई सपोर्ट नुपूर शर्मा' का स्टेटस लगाया था। इस पर एतराज जताते हुए सोहैल ने धमकी भरा संदेश (गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर कलम से जुदा) भेज दिया। उस समय हाईकोर्ट की छुट्टियां थी। इस बीच, गुरुवार को महेन्द्र व सोहैल हाईकोर्ट परिसर में आमने-सामने हो गए। दोनों एक-दूसरे से उलझ गए और जमकर तकरार हुई। इस दौरान सोहैल ने कथित रूप से उदयपुर हत्याकाण्ड जैसा हाल करने की धमकी दी। विवाद होता देख कई वकील व हाईकोर्ट कर्मचारी एकत्रित हो गए। हाईकोर्ट चौकी से पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। वहां महेन्द्र की ओर से मामला दर्ज कर सोहैल को गिरफ्तार किया है।


वकीलों ने की कार्रवाई की मांग
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ भी थाने पहुंचे और लिखित में शिकायत देकर सोहैल पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसे भी पत्रावली में शामिल किया गया है।