5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामूली झगड़े ने खत्म कर दिया पूरा परिवार, दो बेटों को अपने हाथों से नहर में फेंका और फिर खुद ने भी दे दी जान, ये थी वजह

Group suicide in Jodhpur: उसके पास मिले फोन के आधार पर पुलिस ने परिवार के बारे में जानकारी जुटाई और लोकेशन के हिसाब से परिवार के अन्य लोगों के शव बरामद किए।

less than 1 minute read
Google source verification
group_suicide_photo_2024-02-28_11-51-34.jpg

group suicide in Jodhpur

Group suicide in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में रहने वाला एक परिवार पल भर में लाश बन गया। माता - पिता ने अपने हाथों से अपने कलेजे के दो टुकड़ों को नदी में फेंका। उसके बाद दोनो भी कूद गए। पति बचा तो बाहर निकला और उसके बाद करीब दस किलोमीटर दूरी पर स्थित रेलवे ट्रेक पर गया और वहां पर चलती ट्रेन के आगे कूद गया। उसके पास मिले फोन के आधार पर पुलिस ने परिवार के बारे में जानकारी जुटाई और लोकेशन के हिसाब से परिवार के अन्य लोगों के शव बरामद किए। घटना जोधपुर जिले के मथानिया थाना इलाके की है।


पुलिस ने बताया कि कुम्हारों का मौहल्ला में रहने वाल 28 साल का कवंरपाल मजदूरी करता था। उसकी पत्नी 26 साल की सुमन से उसका कुछ विवाद हुआ। विवाद के बाद पति और पत्नी ने अपने दोनो बच्चों चार साल के सौरभ और सात साल के भरत को साथ लिया और घर से निकल गए। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि अब परिवार क्या कदम उठाने जा रहा है। घर से निकलकर चारों राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल तक पहुंचे और वहां नहर से नीचे कूद गए।

दोनो बच्चों को भी फेंक दिया। लेकिन वहां पर कवंरपाल बच गया तो वह ट्रेन से कटकर सुसाइड़ कर बैठा। परिवार और आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते दोनो अपने बच्चों को लेकर घर से निकले। उसके बाद अपनी जान दे दी। पुलिस आर्थिक तंगी के एंगल से भी जांच कर रही है। कंवर पाल मजदूरी करता था।