29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन मंदिर से अष्टधातु की दो मूर्तियां और लाखों की नकदी चोरी

लोहावट जाटावास कस्बे में स्थित प्राचीन गोडी पार्श्वनाथ जैन मंदिर में शुक्रवार रात को चोरों ने पुरानी व बेशकीमती दो अष्टधातु की मूर्ति, चांदी के छत्र सहित लाखों रुपए का चुरा लिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Two statues and cash stolen from Jain temple

जैन मंदिर से अष्टधातु की दो मूर्तियां और लाखों की नकदी चोरी

लोहावट (जोधपुर). लोहावट जाटावास कस्बे में स्थित प्राचीन गोडी पार्श्वनाथ जैन मंदिर में शुक्रवार रात को चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर से पुरानी व बेशकीमती दो अष्टधातु की मूर्ति, चांदी के छत्र सहित लाखों रुपए का चुरा लिए।चोरी की जानकारी पर मौके पर जैन समाज के लोगों की भीड़ लग गई। वही सूचना पर लोहावट पुलिस भी मोकै पर पहुंची।

जाटावास सरपंच व जैन समाज के अशोक जैन ने बताया कि शनिवार सुबह जब मंदिर का पुजारी मंदिर में पहुंचा तो उसको निज मंदिर का दरवाजा व ताला टूटा मिला। जिस पर पुजारी ने जैन समाज के लोगों को सूचित किया।

चोर मंदिर के साइड़ की ओर बनी खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे व अंदर रखे दो बड़े व वजनी दानपात्र में से एक को ले गए व दूसरे को तोड़कर उसमें से लाखों रुपए की नकदी व चांदी के आभूषण चुरा लिए। दोनों दानपात्रों में करीब दो लाख से अधिक की नगदी होने का अनुमान है।

चोरों ने मंदिर से चांदी के 4 छत्र, 3 सोने के तिलक, चांदी की कटोरियां और थाली सहित अन्य सामान चुरा लिए। चोरी की घटना की जानकारी लोहावट थानाधिकारी इमरान खान मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया।

Story Loader