scriptजोधपुर में स्पा सेंटर से थाईलैण्ड की 2 युवतियों को पकड़ा, 8 घंटे बैठी रही पुलिस | Two Thai women arrested from a spa centre in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में स्पा सेंटर से थाईलैण्ड की 2 युवतियों को पकड़ा, 8 घंटे बैठी रही पुलिस

– दोपहर में पुलिस पहुंची तो संचालक लॉक कर निकला, रात को लॉक खुलवाकर पुलिस ने ली तलाशी- संचालक गिरफ्तार

जोधपुरJan 05, 2025 / 11:40 am

Vikas Choudhary

Raid in spa centre

स्पा सेंटर के बाहर निगरानी रखती पुलिस

जोधपुर. सरदारपुरा सी रोड पर पुराने सीएमएचओ कार्यालय के पास गली में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर शनिवार दोपहर पुलिस पहुंची तो संचालक लॉक लगाकर गायब हो गया। आठ घंटे निगरानी रखने के बाद पुलिस ने रात दस बजे लॉक खुलवाकर तलाशी ली तो दो विदेशी युवतियों को पकड़ा। फिलहाल संचालक को गिरफ्तार किया गया।

संबंधित खबरें

सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) छवि शर्मा ने बताया कि हैयर सैलून व स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिली। दोपहर में पुलिस मौके पर पहुंची तो संचालक लॉक लगाकर गायब हो गया। सम्पर्क करने पर उसने स्पा सेंटर में कोई भी युवती न होने की जानकारी दी। पुलिस ने उसे मौके पर बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचा।
ऐसे में महिला कांस्टेबल सहित दो पुलिसकर्मियों को निगरानी में तैनात कर दिया गया। स्पा सेंटर में किसी भी आवाजाही पर नजर रखी गई। इस बीच, रात को स्पा संचालक मौके पर पहुंचा। एसीपी छवि शर्मा भी वहां आईं और संचालक की मौजूदगी में लॉक खोलकर तलाशी ली गई। तब वहां थाईलैण्ड की दो युवतियां मिली। जिन्हें जांच व पूछताछ के लिए सरदारपुरा थाने लाया गया। इनकी गतिविधियों के संबंध में जांच की जा रही है। फिलहाल संचालक को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में स्पा सेंटर से थाईलैण्ड की 2 युवतियों को पकड़ा, 8 घंटे बैठी रही पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो