
Appeal to Railway Minister to connect Vande Bharat Express to Mathura Vrindavan
Vande Bharat Train: जोधपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन देखने को मिली, जिन्हें देखकर एक बार सबको ऐसा लगा कि जोधपुर से एक और वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी।
हुआ यूं कि जोधपुर से साबरमती रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली जोधपुर मंडल की पहली सेमी हाई स्पीड लग्जरी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के जोधपुर से संचालन को लगभग डेढ़ वर्ष पूरा होने को आया, जब इसके आवधिक रखरखाव की आवश्यकता महसूस की जाने लगी।
इस पर ट्रेन के रैक को मेंटेनेंस के लिए अजमेर वर्कशॉप भेजा जाना था और इसके बदले ट्रेन के नियमित संचालन के लिए जयपुर में रखें वंदे भारत ट्रेन के स्पेयर रैक को जोधपुर भेजा गया तथा जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली नियमित वंदे भारत ट्रेन के रैक को मेंटेनेंस के लिए अजमेर वर्कशॉप भेज दिया गया।
अजमेर वर्कशॉप में 13 दिनों के मेंटेनेंस के बाद वंदे भारत के मूल रैक को पुनः जोधपुर मंडल को लौटा दिया गया । इसके बाद बुधवार से ट्रेन का नियमित रूप से पूर्व की भांति ओरिजिनल रैक से संचालन प्रारंभ कर दिया गया। माना जा रहा है कि जयपुर से इसके एवज में जोधपुर मंगाए गए एक्स्ट्रा रैक को एक-दो दिन में।फिर से जयपुर भेज दिया जाएगा।
Published on:
06 Mar 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
