
दुपहिया वाहन शोरूम में आग, 25 वाहन जले
जोधपुर.
मण्डोर थानान्तर्गत मगरा पूंजला में माता का थान रोड स्थित दुपहिया वाहन शोरूम में मंगलवार अल-सुबह भीषण आग लग गई और वहां रखे २५ से ३० दुपहिया वाहन जल गए। नगर निगम की छह दमकलों ने आग पर काबू पाया।
अग्निशमन सूत्रों के अनुसार मगरा पूंजला में माता का थान रोड स्थित मां चामुण्डा ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रोनिक दुपहिया वाहन के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से सुबह करीब साढे़ पांच बजे आग गई। इससे फर्नीचर के साथ ही स्टॉक करके रखे दुपहिया वाहनों को चपेट में ले लिया। बैटरी व इन्वर्टर भी जलने लगे। दुपहिया वाहनों के चपेट में आने से आग की लपटें तेज होने लगीं। धुएं के साथ आग की लपटें बाहर निकलने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मण्डोर स्थित अग्निशमन केन्द्र से चार और नागौरी गेट व शास्त्रीनगर स्थित अग्निशमन केन्द्र से एक-एक दमकलें मौके पर पहुंचीं। शोरूम मालिक शुभम परिहार को भी मौके पर बुलाया गया। शोरूम खुलवाते ही आग की लपटें एकबारगी तेज होने लग गईं। काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपए के २५-३० दुपहिया वाहन, फर्नीचर, इन्वर्टर आदि जल गए।
Published on:
30 Sept 2020 06:31 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
