29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनी ट्रैप की वांछित आरोपी दो महिलाएं गिरफ्तार

- युवती से मिलाने के बहाने व्यवसायी को फ्लैट में ले जाकर रुपए मांगने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
हनी ट्रैप की वांछित आरोपी दो महिलाएं गिरफ्तार

हनी ट्रैप की वांछित आरोपी दो महिलाएं गिरफ्तार

जोधपुर.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने एक व्यवसायी को डीपीएस सर्किल के पास से अभिषेक नगर स्थित मकान में ले जाने के बाद हनी ट्रैप करने के मामले में वांछित दो महिलाओं को बुधवार को गिरफ्तार किया। पांच युवक पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने बताया कि प्रकरण में दो महिलाएं पिछले चार माह से फरार थी। तकनीकी पहलूओं से जांच व तलाश के बाद मूलत: चौहाबो थानान्तर्गत आशापूर्णा एनक्लेव हाल आशियाना द्वारका निवासी मोनिका उर्फ मोना पुत्री अशोक कुमार और मूलत: उत्तर प्रदेश में बलिया हाल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर-५ निवासी पूजा उर्फ प्रगति पुत्री सुरेश प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया। मोनिका वर्तमान में प्रवीण कुमार चौधरी की पत्नी के रूप में रह रही है। आरोपी अमीन खान, मनोहरलाल, करनाराम, हरजीराम उर्फ हरीश व नरपतराम पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

गौरतलब है कि गत १६ जून को व्यवसायी ने हनी ट्रैप का मामला दर्ज कराया था। युवती से मिलाने के बहाने मनोहरलाल व्यवसायी को अभिषेक नगर ले गया था, जहां उसे कमरे में युवतियों के साथ बंद कर ब्लैकमेल कर रुपए मांगे गए थे।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग