
घर लौट रहे दो युवक पर चाकू से हमला, भाई-बहन गिरफ्तार
जोधपुर. कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में सेक्टर-२ में मजदूर चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार श्रमिक को चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सोमवार को भाई व बहन को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि मूलत: अजमेर में जवाजा हाल मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी दिनेश रैगर और पिंटू बंजारा रविवार देर रात मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। केबीएचबी में सेक्टर-२ मजदूर चौराहे के पास युवक ने बाइक रुकवाई और झगड़ा करने लगा। युवक ने रुपए मांगे, लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया। इतने में एक युवती भी वहां आ गई। विवाद बढऩे पर दोनों ने मारपीट की और फिर युवक ने चाकू निकालकर दिनेश के पेट व जांघ में ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे लहुलूहान हालत में छोड़ दोनों हमलावर भाग गए। साथी पिंटू ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। पेट में अंदरूनी नस फटने पर उसका ऑपरेशन किया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर केबीएचबी में सेक्टर-२ निवासी बाबू उर्फ नीतिन व उसकी बहन बरखा को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि दोनों नशे के आदी हैं और इसी के चक्कर में झगड़ा हुआ होगा।
Published on:
10 Nov 2020 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
