जोधपुर।
पुलिस की ढीली गश्त के चलते अब भीतरी शहर सुरक्षित नहीं है। सदर बाजार थानान्तर्गत घोड़ों का चौक में रैकी करने के पांच घंटे बाद मंगलवार अल सुबह दो युवकों ने आभूषण की दो दुकानों से करीब सवा किलो सोना चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने चोरों की पहचान की है। चोर जिले से भाग निकले हैं, लेकिन पुलिस पीछा कर रही है।
पुलिस के अनुसार घोड़ों का चौक में सीता सदर नामक मार्केट है, जहां शंकर नगर निवासी पुरुषोत्तम पुत्र देवीप्रसाद सोनी और भास्कर चौराहे के पास निवासी नवरतन पुत्र सीताराम सोनी की आभूषण की अलग-अलग दुकानें हैं। अल-सुबह 3.37 बजे चोर मार्केट का लोहे का चैनल गेट खोलकर अंदर घुसे और शटर के लॉक लगाने के कूंदे तोड़कर दोनों दुकानों में सेंध लगाई।
पुरुषोत्तम सोनी की दुकान से करीब एक से सवा किलो सोना व स्वर्णाभूषण और नवरतन सोनी की दुकान से 60-70 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए गए। सुबह होने पर दोनों स्वर्ण व्यवसायी दुकान पहुंचे तो चोरी का पता लगा। शटर खोलने पर अंदर सामान बिखरा हुआ था। सोना व स्वर्णाभूषण गायब थे।
सहाकय पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) लाबूराम चौधरी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल को भी वारदातस्थल बुलाकर साक्ष्य संकलन कराए गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
पहचान : 25 मई को आए थे जोधपुर, पश्चिम बंगाल भागे
वारदातस्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर व पूरी वारदता कैद हो गई। सोमवार रात दस बजे आस-पास चोरों ने रैकी की थी। फिर तड़के सेंध लगाई थी। पुलिस ने आस-पास के लोगों से फुटेज के संबंध में जानकारी जुटाई तो दोनों चोर पश्चिम बंगाल के निकले। वे 25 मई को जोधपुर आए थे और घोड़ों का चौक में रूके थे। वारदात कर दोनों जिले से बाहर भाग चुके हैं। तलाश में आठ टीमें बनाई गईं हैं। पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने की उम्मीद जताई है। हालांकि दोनों स्वर्ण व्यवसायी ने चोरों को पहचानने से मना किया है।