
उड़ान का अभियान ‘नया साल सेवा कार्य के नाम’
जोधपुर। उड़ान फाउंडेशन ने नए साल का जश्न सेवा कार्य के रूप में मनाने की पहल की है। शहर के युवाओं को इस अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे का आह्वान भी किया है। उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि नया साल सेवा कार्य के नाम अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर कर सेवाकार्यों में लगाना है। इस अभियान के पोस्टर विमोचन मंगलवार को किया गया। इस मौके पर राजेन्द्र कुमावत, कुणाल धनाडिया, अविन छंगाणी, चिराग लाहोटी, दुष्यंत व्यास, वसीम खान, निर्भीक डोयल, दुष्यंत खींची, आदित्य लोहिया और दिग्गज गौर सहित अन्य युवा मौजूद थे। इस अभियान की शुरुआत 1 जनवरी से की जाएगी। युवाओं की टोली टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में सेवाकार्य कर नए साल का जश्न मनाएगी। धनाडिया और उनकी उड़ान फाउंडेशन की टीम कोविड दौर में भी समाज सेवा से जुड़ी रही है। कई जरूरतमंदो तक राशन सामग्री और कोरोना वॉरियर्स की सेवा कर चुके हैं। उनके नए साल पर इस अभियान को भी अच्छा समर्थन मिल रहा है। कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये इसमें जुडऩे की सहमति भी दे दी है।
Published on:
29 Dec 2020 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
