
Umaid Hospital : बच्चों के हाथ में मोबाइल दें तो रखें ध्यान
उम्मेद अस्पताल जन्मोत्सव : नर्सिंगकर्मियों ने घंटाघर में नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक
जोधपुर. उम्मेद अस्पताल के 9वें दशक समारोह के दूसरे दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में स्टाफ ने उत्साह से भाग लिया। शशु औषध विभाग के नर्सिंग कर्मियों की ओर से हैरिटेज क्लॉक टॉवर (घंटाघर) में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया कि बच्चों को मोबाइल दे रहे हैं तो उससे क्या बीमारी हो सकती है...उससे सेहत को क्या नुकसान है? साथ ही साथ उम्मेद चिकित्सालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी बताया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में दिखी रचनात्मकता
कार्यक्रम का आगाज उम्मेद ऑडिटोरियम परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के साथ हुआ। इसमें नर्सिंगकर्मियों एवं नर्सिंग स्टूडेंट ने पोषण, परिवार नियोजन, उम्मेद चिकित्सालय एवं मां के गर्भ में बच्चे का विकास आदि सृजनात्मक पोस्टरों का चित्रण किया। चयनित पोस्टरों से ऑडिटोरियम गैलेरी को सजाया गया।
रोजाना कठपुतली शो
- प्रतिदिन कठपुतली शो के माध्यम से नन्हे मुन्नों का मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।
- गर्भवती महिलाओं योग के विभिन्न आसन एवं प्राणायामों की जानकारी दी गई, जिससे प्रसवकाल में जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहे।
- स्कूलों में चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियो ने किशोरवय लड़कियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन किया।
- राधा अष्टमी पर महिला कार्मिकों की ओर से ऑडिटोरियम में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नवजात शिशुओं एव उनकी माताओं को उपहार
उम्मेद अस्पताल के अधीक्ष डॉ. अफजल हकीम ने बताया कि उम्मेद चिकित्सायल में जन्म लेने वाली तीन पीढिय़ों को सम्मानित किया गया। साप्ताहिक महोत्सव में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं एव उनकी माताओं को उपहार में कम्बल, घी, बादाम एवं खिलौने देकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।
जागरूरकता पर जोर
समारोह में अस्पताल की सुविधाओं के उन्नयन तथा आमजन को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए सेमीनार, नुक्कड़ नाटक आयोजित करवाए जाएंगे। सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी जाएगी।
- डॉ. अरुणा वैश्य, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज
Published on:
23 Sept 2023 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
