16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

अनियंत्रित लग्जरी कार ने फुटपाथ पर सो रहे खानाबदोश को कुचला

- पांव फ्रैक्चर, हालत गंभीर

Google source verification

जोधपुर।
जालोरी गेट सर्कल के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर सो रहे एक खानाबदोश को कुचल दिया। उसका एक पांव फ्रैक्चर हो गया। गंभीर हालत में उसे महात्मा गांधी अस्पतला की आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार गुजरात नम्बर की एक कार देर रात जालोरी गेट सर्कल की तरफ आ रही थी। सर्कल के पास पहुंचने पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे फुटपाथ की तरफ जाने लगी। कार में सड़क के ठीक किनारे फुटपाथ पर सो रहे एक खानाबदोश को कुचल दिया। कार का आगे का टायर खानाबदोश के पांव के ऊपर चढ़ गया। जिससे वो पांव फ्रैक्चर हो गया। वहीं, उसके सीने व पेट के पास भी गंभीर चोट आई। उसके खून बहने लगा। उधर, हादसा होते ही चालक कार से उतरकर भाग गया। वहां से निकल रहे लोग मौके पर जमा हो गए। सरदारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर हालत में उसे एमजीएच की इमरजेंसी पहुंचाया, जहां उसके पांव में फ्रैक्चर होने का पता लगा। फिलहाल घायल का नाम व पता मालूम नहीं हो पाया है। देर रात थानाधिकारी प्रदीप डांगा भी दुर्घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचे। कार कब्जे में ली गई है। चालक का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।