
जोधपुर के रवि बिश्नोई ने Cricket World Cup में पाकिस्तान को चटाई धूल, अब तक झटक चुका है 13 विकेट
जोधपुर. दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में जोधपुर का रवि विश्नोई चमका और दो विकेट लिए। भारत की जीत व रवि के विकेट लेने पर जोधपुर में खुशी मनाई गई। सेमीफाइनल में भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेने के बाद टूर्नामेंट में रवि के कुल 13 विकेट हो गए है। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर व रवि के कोच प्रद्योतसिंह चंपावत व शाहरुख पठान ने बताया कि रवि के प्रदर्शन से खुश है।
पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 173 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए लक्ष्य प्राप्त कर 10 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें यशस्वती जयसवाल नाबाद 105 व दिव्यांश नाबाद 59 रन पर रहे। इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 6 फरवरी को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैण्ड व बांग्लादेश के बीच होगा। इसमें जीतने वाली टीम व भारत के बीच खिताबी भिड़न्त होगी।
चार खिलाड़ी नेशनल कोचिंग के लिए रवाना
नवज्योति मनोविकास केन्द्र के चार मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी पवन बम्बानी, विनय पारीक, दिग्विजय सिंह शोहेब अंसारी का चयन पॉवर लिफ्टिंग के नेशनल कोचिंग कैम्प के लिए हुआ है। प्रधानाचार्या शशि जैन ने बताया कि स्पेशल ऑलम्पिक्स भारत एवं स्पोट्र्स ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 10 फरवरी तक जयराम आश्रम नई दिल्ली में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। संस्था अध्यक्ष सीपी संचेती ने चयनित खिलाडिय़ों को बेहतरीन प्रदर्शन तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Published on:
05 Feb 2020 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
