केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को पहलगाम पहुंचे और उन्होंने उस स्थान का दौरा किया, जहां आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी। शेखावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने कश्मीर के आम जनजीवन को एक नया जज्बा दिया है और अब पहलगाम में पर्यटन की रौनक लौट रही है।
अपने जम्मू एवं कश्मीर दौरे के दूसरे दिन शेखावत ने पहलगाम में स्थानीय लोगों से बातचीत की। लोगों ने इस बात पर भरोसा जताया कि उन्हें सुरक्षा पर पूरा विश्वास है और वो आतंकी मंसूबों को हर हाल में नाकाम करने के लिए तैयार हैं।
जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सज्जाद अहमद भट से भी मुलाकात की, जिसने आतंकी हमले के दौरान पीड़ितों की मदद की थी। शेखावत ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए घायल लोगों को पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया था। पहलगाम में उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। वह वास्तव में हम सबके एक सच्चे हीरो हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अवंतिपुरा के मंदिरों का अवलोकन भी किया। उन्होंने अधिकारियों से संरक्षण और पर्यटक सुविधाओं के बारे में भी विवरणपूर्वक विचार-विमर्श किया। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति अनुसार पर्यटन विकास की संभावनाओं की पड़ताल जमीन पर जारी है, जिसका एक प्रमुख उद्देश्य स्थानीयजनों के रोजगार-व्यवसाय में वृद्धि भी है।
उन्होंने कहा कि अवंतिपुरा सुंदर राज्य के इतिहास की सुंदर कहानी लगता है।राजा अवंतिवर्मन ने यहां अनेक मनमोहक और भव्य मंदिरों का निर्माण कराया था, जिनमें से जो शेष हैं, उन्हें देखकर एक अपूर्व अनुभव मिलता है। इन प्राचीन मंदिरों का अपना एक विशिष्ट स्थापत्य है।
जम्मू एवं कश्मीर में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बुधवार रात मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। अब्दुल्ला की ओर से एक विशेष रात्रिभोज के लिए शेखावत को आमंत्रित किया गया था। दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण माहौल में जम्मू एवं कश्मीर को एक वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में साझा प्रयासों पर जोर दिया गया।
यह वीडियो भी देखें
चर्चा में पर्यटन के माध्यम से बुनियादी ढांचे के विस्तार, विरासत स्थलों को सहेजने और स्थानीय समुदायों के लिए सतत आजीविका के अवसर सृजित करने की रणनीतियों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ। शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू एवं कश्मीर की सांस्कृतिक विविधता, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार की सक्रिय भागीदारी का स्वागत करते हुए पर्यटन क्षेत्र को रोजगार और समावेशी विकास का इंजन बताया।
Updated on:
19 Jun 2025 07:59 pm
Published on:
19 Jun 2025 07:43 pm