
जिले के विकास को लेकर गठित की गई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दशा’ की बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए फटकार लगाई। उन्होंने बैठक में आधी-अधूरी जानकारी लेकर पहुंचे अधिकारियों से कहा, बैठक में आने से पहले होमवर्क करके आएं। अधिकारियों के पास अपने विभाग के ही डाटा मौजूद नहीं हैं, तो आमजन को विभाग की योजनाओं के बारे में क्या बताते होंगे। उन्होंने कहा, दिशा की बैठक को आप लोगों ने मजाक समझ रखा है। अब जब भी बैठक की तारीख तय हो तो अधिकारी अपने मातहतों को सात दिन पहले से ही तैयारी करके विभाग की पूरी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दें। बैठक में कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अधिकारी पब्लिक के साथ धोखा नहीं करें। बैठक में शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, भोपालगढ़ विधायक गीता बरबड़पाली, सांसद पीपी चौधरी, निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
वे बड़े अधिकारी हो गए हैं, वे बैठक में नहीं आएंगे
शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रेमचंद सांखला, पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ सहित कई बड़े अधिकारी जब बैठक में नहीं आए तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा, पुलिस कमिशनर तो बड़े अधिकारी हो गए हैं, वे बैठक में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, बैठक में कोई अधिकारी नहीं आ रहा है तो शायद अधिकारियों ने इस बैठक को हल्के में ले लिया है। जबकि ऐसा है नहीं। इसकी मॉनिटरिंग केंद्र सरकार तक होती है। मंत्री शेखावत ने कलक्टर से बैठक में अनुपिस्थत सभी अधिकारियों को नोटिस देने के लिए कहा।
फलोदी की मिठाई बहुत खा ली आपने
फलोदी में पीएचईडी के एक्सईएन रविंद्र चौधरी ने बैठक में जब कहा, मैं 15 साल से फलोदी में हूं। इस पर शेखावत लहजे में बोले, फलोदी की मिठाई खूब खा ली, अब बिस्तर बांध लो और दूसरे शहर की मिठाई खाने के लिए तैयार हो जाओ।
कितनी पीएससी पर डॉक्टर नहीं हैं इसकी पूरी सूची बनाकर कानून मंत्री पटेल को दी जाए
शेखावत ने सीएमएचओ जितेंद्र पुरोहित से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की कमी के बारे में पूछा तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मंत्री ने हिदायत दी की कितनी पीएससी पर डॉक्टर नहीं हैं इसकी पूरी सूची बनाकर कानून मंत्री जोगाराम पटेल को दी जाए। साथ ही विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट विधायकों को दें। जोधपुर में आरजीएचएस घोटाले को लेकर कहा, जिन्होंने घोटाला किया उनके खिलाफ तो कार्रवाई तो पूरी हुई नहीं, उल्टा अन्य पेंशनर्स को परेशानी हुई।
शिक्षा विभाग को तो नाथी का बड़ा बना दिया
शिक्षा विभाग के बारे में बात करते हुए शेखावत ने कहा, कहां कितने टीचर्स लगे हैं, स्कूलों में बच्चों की संख्या क्या है। इस बारे में आपके पास कोई आंकड़ा नहीं है। आप लोग चाहते ही नहीं कि ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों का डेवलपमेंट हो। अधिकारी बैठक में आते नहीं हैं। शिक्षा विभाग को तो वाकई में नाथी का बाड़ा बना दिया है। पानी की लाइन कहां-कहां बिछाई गई है, क्या-क्या काम किया गया है। ग्रामीणों को स्वच्छ पानी देने के लिए क्या प्लान तैयार किया है। उसका पूरा प्रजेंटेशन सरकारी नहीं बल्कि कॉर्पोरेट स्टाइल में तैयार करके मेरे सामने लाएं।
कम से कम मेरे लिखे पत्रों का तो जवाब दे दो...
शहर की टूटी हुई सडक़ों का मुद्दा शहर विधायक अतुल भंसाली ने उठाया तो शेखावत ने अधिकारियों से पूछा कि शहर में कितनी सड़कें टूटी हुई हैं, कितनी सड़कों का पेचिंग वर्क हुआ है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की कितनी शिकायतें आई। अधिकारी इन सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। शेखावत ने कहा, इस संबंध में कई लेटर मैंने भी लिखे, उसके तो जवाब दे दो। सरकार के दबाव में 40 करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए। जब बजट नहीं है तो काम कैसे करोगे।
कनेक्शन नहीं देने वाले पर कार्रवाई करो
सिरमंडी टोल प्लाज्मा में लाइट कनेक्शन नहीं होने पर शेखावत ने कहा, एनएचएआई ने जब कनेक्शन के लिए छह माह पूर्व विभाग में रुपए जमा करवा दिए तो भी कोई कार्य नहीं हो रहा है। जो यह कार्य नहीं कर रहा है, उस संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश कलक्टर को दिए। नगर निगम की ओर से पट्टे नहीं देने का मुद्दा सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और शहर विधायक अतुल भंसाली ने उठाया। शेखावत ने इस बारे में निगम आयुक्त से पूछा तो उन्होंने बताया कि नई सरकार से इस संबंध में कोई आदेश अभी तक नहीं आया है। तो शेखावत ने कहा, जब तक सरकार से कोई आदेश नहीं आता है पट्टे नहीं दिए जाएंगे।
Published on:
10 Jan 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
