
UNIQUE ENGINEERS: अनोखे इंजीनियर: युवा इंजीनियर्स कर रहे ऐसा काम, सबने कहा अद्भुत
जोधपुर।
आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक दृष्टि से कमजोर जीनगर समाज में युवाओं की एक ऐसी टीम है, जो अपने समाज के विद्यार्थियों को काबिल बनाने का अनोख कार्य कर रही है। प्रदेश स्तर पर युवाओं का यह पहला संस्थान है, जो अपने समाज की प्रतिभाओं को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहा है। प्रताप नगर श्मसान रोड िस्थत यह संस्थान है। युवाओं की यह टीम जीनगर इंजीनियर्स एण्ड स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (जेईएसए: जेसा टीम) के नाम से जानी जाती है। इस टीम में 15 से अधिक सदस्य है, सभी सदस्य निस्वार्थ भाव से एक टीम के रूप में कार्य करते है।
--
पुस्तकालय से शुरुआत, बना निशुल्क कोचिंग संस्थान
इस संस्था की स्थापना वर्ष 2000 में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत् जीनगर विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग पुस्तकालय के रूप में की। बाद में, वर्ष 2015 में इस युवा इंजीनियरिंग टीम ने संस्थान का जीर्णोद्धार कार्य करवारकर जीनगर पुरुष स्नानघर, प्रतापनगर में पुस्तकालय को पुनः गठित कर अपने समाज के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थान की स्थापना की। संस्था के प्रयासों से 8 सालों में करीब 80 से अधिक समाज के बच्चे विभिन्न केन्द्रीय व राज्य सेवाओं में विभिन्न पदों पर चयनित हुए है।
---
जेसा टीम की गतिविधियां
- जीनगर समाज के विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कक्षाओं का निशुल्क संचालन ।
- कक्षाओं में अध्यापन के लिए अनुभवी अध्यापकों की व्यवस्था करना। इस कार्य में समाज के कुछ अनुभवी अध्यापक निशुल्क सेवा भी देते है। अन्य मेहमान अध्यापकों को शुल्क के आधार पर रखा जाता है ताकि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता अध्ययन करवाकर राजकीय सेवा प्राप्त करने में मदद की जा सके ।
- प्रत्येक वर्ष 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पूरे सत्र कक्षा का संचालन करना ।
- यह टीम विभिन्न समाज सेवी कार्यो में भी सहयोग करती है। - समाज के विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए पुस्तकालय का संचालन भी किया जाता है, जहां 24 घंटे पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है। जिसमें सभी प्रकार की पुस्तकें जैसे प्रतियोगी परीक्षा, इंजीनियरिंग , मेडिकल, एमबीए, विज्ञान विषय, साहित्य आदि से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं।
---
प्रतिभाओं को आगे लाना ही उद्देश्य
संस्था टीम भावना से कार्य करती है। इसमें कोई पद या पदाधिकारी नहीं है। संस्थान की व्यवस्था देख रहे व्यवस्थापक विनोद चौहान व नवीन सांखला ने बताया कि बताया कि संस्था समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।
---
Published on:
28 Feb 2024 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
