28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UNIQUE JAIN TEMPLE: यहां दीपक से काजल की जगह निकल रहा केसर-चन्दन

- 31 साल पहले प्रल्वलित किए 28 दीपक- केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर का दो दिवसीय पाटोत्सव व ध्वजा महोत्सव

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 21, 2024

UNIQUE JAIN TEMPLE: यहां दीपक से काजल की जगह निकल रहा केसर-चन्दन

UNIQUE JAIN TEMPLE: यहां दीपक से काजल की जगह निकल रहा केसर-चन्दन

जोधपुर।
अजीत कॉलोनी िस्थत अनोखा केसरिया कुंथुनाथ 28 अखंड ज्योति मंदिर तीर्थ है। प्रमुख जैन संतों, मंदिर से जुड़े पदाधिकारियों व जैन समाज के बुजुर्गो का कहना है कि करीब 31 साल पहले वर्ष 1993 में मंदिर में 28 दीपक प्रज्वलित किए गए थे, जो आज तक प्रज्वलित है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां प्रज्वलित सभी ज्योतियों में काजल की जगह केसर की पांखुडि़यां, चन्दन, सफेद चन्दन निकलता है, जिनका बड़ा महत्व है। इस मंदिर का निर्माण आज से 51 साल पहले माघ सुदी त्रयोदशी 12 फरवरी 1973 को कराया गया था।

----
दीपों से हर पल केसर बरसने के कारण मंदिर का नामकरण
मंदिर के गर्भगृह में प्रज्वलित सभी दीपकों से हर पल केसर बरसने के कारण इस मंदिर का नाम भी केसरिया कुंथुनाथ 28 अखण्ड ज्योति मंदिर तीर्थ रखा गया। मंदिर में 27 दीपक देसी घी के व एक मूंगफली के तेल का दीपक प्रज्वलित है। इनमें चौबीस तीर्थंकरों के 24 दीपक प्रतिष्ठित है। इनके अलावा तीन दीपक शासनदेवी चक्रेश्वरी, माता पद्मावती व नाकोड़ा भैरू के अखण्ड दीपक प्रज्वलित है। वहीं, एक मूंगफली के तेल का दीपक मंदिर के जीवन पर्यन्त भक्त रहे मोहनलाल दफ्तरी मेहता के लिए प्रज्वलित है।
----- ---
दो दिवसीय पाटोत्सव महोत्सव
मंदिर संघ के अध्यक्ष राजरूपचंद मेहता व प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया कि केसरिया कुंथुनाथ जैन मंदिर का दो दिवसीय पाटोत्सव एवं ध्वजा महोत्सव का शुभारंभ 21 फरवरी से किया गया। दो दिवसीय वार्षिक पाटोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संत ललितप्रभ सागर, संत चन्द्रप्रभ सागर तथा संत शांतिप्रिय सागर के सानिध्य में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को सुबह 9.30 बजे से पार्श्व पद्मावती नाकोड़ा भैरव महापूजन हुआ। दूसरे दिन माघ सुदी त्रयोदशी गुरुवार 22 फरवरी को सुबह 9 बजे मरुधर केसरी कॉम्प्लेक्स मोहनपुरा से ध्वजा का वरघोड़ा निकाला जाएगा। इसके बाद देवी- देवताओं के आह्वान कार्यक्रम, मंदिर शिखर पर सत्तर भेदी पूजन व ध्वजारोहण किया जाएगा।