जोधपुर. प्रदेश सरकार एक रिकॉर्ड के रूप में प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू करने जा रही है। नौ साल पहले जो अभियान चला था तो उसमें 5 लाख पट्टे बांटे थे, इस बार लक्ष्य दोगुना है। यानि 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया है। स्वायत्त शासन व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की मौजूदगी में आयोजित कार्यशाला में मंत्री धारीवाल ने संभाग के सभी निकायों के चेयरमैन व पार्षदों के साथ मिलकर फील्ड सर्वे का मंत्र दिया।