
फलोदी. कृषि विभाग की ओर से जिले के फलोदी, बाप, लोहावट तथा बापिणी क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओं की खरीफ पूर्व बैठक का आयोजन मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में किया गया।
बैठक में खाद-बीज विक्रताओं को उर्वरकों की बिक्री में पोस मशीन का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कृषि विभाग के उपनिदेशक बीके द्विवेदी ने आदान विक्रेताओं को खरीफ में काम आने वाले आदानों की समय पूर्व स्टॉक कर किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आदान विक्रेताओं को अपने विक्रय केन्द्र के लिए आवश्यक निर्देश सहित नियमानुसार विक्रय करने के लिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आदान विक्रेताओं को विशेषकर उर्वरक का विक्रय पोस मशीन से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में आदान विक्रेताओ को विभागीय नियमों के अनुसार ही आदानों का वितरण करने की बात कही गई तथा किसानों के मित्र के रूप में काम करके किसानों के हित में काम करना चाहिए.
इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी मगाराम, कृषि पर्यवेक्षक आनन्दसिंह, खाद-बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ के अध्यक्ष ललित जांगिड़, हेमचंद बच्छावत, कमलकिशोर पालीवाल, सुरजाराम डूडी, हुकमसिंह, मेहबूब, अमरचंद सहित कई खाद-बीज विक्रता उपस्थित रहे।
Published on:
15 May 2019 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
