27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train News: रानीखेत, शालीमार, मरुधर एक्सप्रेस और जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, यहां जानें

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन में शुक्रवार से छह डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Train news

फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के कारण रानीखेत, शालीमार और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों का जुलाई में एक-एक ट्रिप संचालन प्रभावित रहेगा। वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन में शुक्रवार से छह डिब्बों की स्थाई बढोतरी की है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज-द्वितीय चरण कार्य (पिट लाइन) के तहत तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 12 जुलाई को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा की जगह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस

वहीं गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 13 जुलाई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 12 जुलाई को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर की जगह भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।

यह वीडियो भी देखें

छह डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार गाड़ी संख्या 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जोधपुर से 13 व गांधीधाम से 14 जून से 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकॉनोमी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की है। इस बढोतरी के बाद इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकॉनोमी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर 4 माह से ‘रानीखेत एक्सप्रेस’ का ठहराव बंद, पर्यटक और लोग परेशान