
ताल वाद्य फ्यूजन में उस्ताद फज़ल कुरैशी ने किया मंत्रमुग्ध
जोधपुर. स्वर सुधा संस्थान, रागा साइंस एवं मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय रागा फेस्टिवल का समापन शनिवार को मेहरानगढ़ में किया गया। फेस्टिवल के सुबह के सत्र में विवेक सोनार ने अपने गुरु हरिप्रसाद चौरसिया रचित राग मंगल ध्वनि जोड़ झाला और ध्रूत लय में प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। शाम के सत्र में पूर्वेन चटर्जी ने सितार वादन प्रस्तुत किया जिसमें संगत फज़ल कुरैशी ने की। द्वितीय कॉन्सर्ट शामें गजल कार्यक्रम में गायत्री अशोकन ने गज़ले प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। तीसरे कॉन्सर्ट ताल वाद्य फ्यूजन में उस्ताद फज़ल कुरैशी ने उत्तर व दक्षिण भारतीय के संगीत के साथ लोक संगीत का फ्यूजन प्रस्तुत कर रोमांचित किया। कार्यक्रम में पूर्व जस्टिस अशोक माथुर, महापौर उत्तर क्षेत्र कुन्ती देवड़ा, करणसिंह उचियारड़ा , सत्येन्द्र जौहरी , सुनील तलवार , जेएम बूब इत्यादि मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन अनुराधा अडवानी ने किया। अतिथियों का स्वागत स्वरसुधा अध्यक्ष चन्द्रा बूब, सचिव विवेक कल्ला व रागा साइंस के अध्यक्ष नवाब खान ने किया।
Published on:
13 Mar 2021 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
