
यूटीबी नर्सिंग अधिकारी को अब मिलेंगे 37800 रुपए, पहले मिलते थे केवल 9084 रुपए
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने जारी किया आदेश, स्वागत करने पहुंचे नर्सेज नेता
जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में हाल ही में नियुक्त आवश्यक अस्थाई आधार (यूटीबी) नर्सिंग अधिकारी तथा फार्मासिस्ट को बड़ी राहत दी है। अब संशोधित वेतनमान के अनुरूप मानदेय मिलेगा। इससे 688 कर्मचारियों को फायदा होगा। गुरुवार को इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाह ने आदेश जारी कर दिया। आदेश जारी करने के बाद राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र पाल चौधरी तथा शहर जिला अध्यक्ष जगदीश जाट सहित कई नर्सेज नेता डॉ. कच्छवाह का स्वागत करने कार्यालय पहुंचे।
यूटीबी कर्मचारियों को बड़ी राहत
- यूटीबी नर्सिंग अधिकारी को अब 37800 रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। पहले मिलते थे 9085 रुपए प्रतिमाह। इससे 680 नर्सिंग अधिकारी को फायदा होगा।
- यूटीबी फार्मासिस्ट को अब 33800 रुपए पारिश्रमिक मिलेगा। पहले मिलते थे 8500 रुपए प्रतिमाह। इससे आठ फार्मासिस्ट को फायदा मिलेगा।
- यूटीबी पर लगे इन कर्मचारियों को 1 मई, 2023 से नई स्वीकृति के अनुरूप पारिश्रमिक मिलेगा।
आंदोलन जारी
यूटीबी नर्सिंग अधिकारी को 37800 और फार्मासिस्ट को 33800 रुपए पारिश्रमिक रुपए देने की हमारी मांग को मान लिया है। अब शेष लंबित मांगों को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इसी तरह नर्सिंगकर्मी एकजुटता दिखाएंगे तो एक-एक करके हमारी सभी लंबित मांगे पूरी हो जाएंगी।- सुरेंद्र पाल चौधरी, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन
Published on:
27 Jul 2023 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
