17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज़ैन संघों की नामित लिस्ट के आधार पर होगी जैन साधु-साध्वियों की टीकाकरण

व्यवस्थाजिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जैन शिष्टमंडल को दिया आश्वासन

less than 1 minute read
Google source verification
ज़ैन संघों की नामित लिस्ट के आधार पर होगी जैन साधु-साध्वियों की टीकाकरण

ज़ैन संघों की नामित लिस्ट के आधार पर होगी जैन साधु-साध्वियों की टीकाकरण

जोधपुर. जैन साधु-साध्वियों के टीकाकरण की व्यवस्था अब स्थानीय जैन संघों की नामित लिस्ट के आधार पर होगी। शनिवार को राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत एवं जयमल जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवराज बोहरा के नेतृत्व में जैन समाज का एक शिष्टमंडल जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जैन साधु -साध्वियों का ना कोई स्थाई वास होता है और ना बैंक खाता । वे धर्म-प्रचार.प्रसार के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पैदल विचरण करते है। जैन संतो का भौतिक साधनों से कोई सरोकार नहीं होता इसलिए उन्हें कभी भी अपने पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं होती। साधु-साध्वियों का श्रावकों व जनता से सीधा संपर्क रहता है, ऐसी परिस्थिति में संतो व साध्वियों के भी वेक्सिन लगाया जाना जरुरी है । साधु मार्गी जैन संघ उपाध्यक्ष सुबोध मिन्नी ने बताया कि पहचान पत्र के अभाव में वेक्सिन नहीं लगाने के नियम की पेचिदगी के कारण जैन संतों का टीकाकरण नहीं हो रहा है। जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए बताया कि जैन साधु साध्वियो को वेक्सिन लगाए जाने की शीघ्र व्यवस्था होगी । इसके लिए स्थानीय जैन संघों से नामित लिस्ट के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। शिष्टमंडल में महावीर जांगड़ा सचिव जैन संघ महामंदिर, पार्षद प्रकाश लूणिया, उमेदराज लोढा पूर्व सचिव महामंदिर जैन समाज, कानराज मोहनोत अध्यक्ष जैन समाज जोधपुर, गौतम सांड उपाध्यक्ष सिंह सभा जोधपुर, महेन्द्र सुराणा तेरापंथी सभा जोधपुर, शरद सुराणा अध्यक्ष भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति जोधपुर, घेवरचंद लुकड पूर्व पार्षद, माणक ललवाणी आदि शामिल थे।