
जी ललचाया, कैमरे में कैद वेजिटेबल्स की यह डिजाइन
जोधपुर। वेजिटेबल्स तो हर रोज हर घर में यूज आती है। लेकिन, जोधपुर में जोधाणा होटल्स व रेस्टोरेंट सोसायटी की ओर से आयोजित फूड कॉर्विंग व डिजाइन वर्कशॉप में वेजिटेबल्स ने तो मुंह में पानी ला दिया। देखकर लगा ही नहीं है कि ये वही मटर, टमाटर, गोबी, बैंगन और लौकी है। यहां तो इस तरह सजाई गई कि देखने वालो ने जमकर तारीफ की और मोबाइल में इस नजारे को कैद किया। यहां चेन्नई से आए शैफ विनोद कुमार के निर्देशन में शेफ व स्टूडेंट्स ने वेजिटेबल्स से आकर्षक डिजाइन बनाई। इसके तहत वेस्ट फ्लॉवर डेकोरशन भी किया गया। इस डिजाइन में वेजिटेबल्स व वेस्ट आइटम्स का यूज किया गया। कई घंटों की मेहनत के बाद तैयार हुई डिजाइन को देखने वालों ने खूब सराहा। लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद भी किया। इस दौरान वर्कशॉप में ट्रैनिंग लेने वाले स्टूडेंट को सार्टिफिकेट दिए गए। कार्यक्रम में जोधाणा होटल्स व रेस्टोरेंट सोसायटी के अध्यक्ष जेएम बूब, हरीश तलवार, पवन मेहता, पूनीत शर्मा, जवाहर मूंदड़ा, रजत माथुर, राजेश, बसंत बूब सहित विभिन्न जगहों से आए होटल व्यवसायी उपस्थित थे।
Published on:
08 Sept 2019 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
