वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से रविवार को फिर से उमंग..उल्लास और ऊर्जा की तरंगे बिखेरते हुए मस्ती व रोमांच का कार्निवाल यानी हमराह के पांचवे चरण का चौथा सफर महामंदिर चौराहे से नागौरीगेट सर्किल तक हुआ। इस अवसर पर कांग्रेसी प्रत्याशी वैभव गहलोत भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों की ओर से प्रदर्शित किए जा रहे मार्शल आर्ट का अवलोकन कर हैरान रह गए। फिर बच्चों सहित बड़ों के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए वोट देने की अपील की।