
जोधपुर. केन्द्रीय विद्यालय आईआईटी जोधपुर में स्काउट गाइड विंग की ओर से स्काउट मूवमेंट के संस्थापक बेडन पावेल की जन्म जयंती को विश्व चिंतन दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या समरीन कादरी द्वारा की गई। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों यथा– सर्वधर्म प्रार्थना सभा, स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक, प्राथमिक वर्ग की कब – बुलबुल विंग द्वारा ऑन द स्पॉट कहानी स्वचन प्रतियोगिता एवं भारतीयता की थीम पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्या कादरी ने कहा कि भारत स्काउट गाइड संगठन विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना का विकास करता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित शिक्षक–शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना में गुरुवार को स्काउटिंग के जन्मदाता लॉर्ड बेडेन पॉवेल के जन्मदिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में स्काउट्स एवं गाइड्स को पर्यावरण संरक्षण में अपनी सेवाओं का योगदान देने का आह्वान किया। स्काउट मास्टर चंद्रप्रकाश राजावत ने विद्यार्थियों को स्काउटिंग के नियम, प्रतिज्ञा एवं सिद्धांतों का महत्त्व बताया। मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया गया।
Published on:
22 Feb 2024 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
