
JODHPUR--1.30 करोड़ की लागत से बनेगा कुलपति आवास
जोधपुर।
कृषि विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में कुलपति आवास बनाया जाएगा। जिसकी विधिवत् रूप से भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति आवास की अनुमानित लागत 1.30 करोड़ रुपए होगी व इस आवास का निर्माण 6200 वर्गफ ीट क्षेत्रफल में किया जाएगा। यह निर्माण कार्य राज्य सरकार के आर्थिक सहयोग से किया जाएगा। विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से ही कुलपति आवास निर्माण किए जाने की आवश्यकता रही है। भूमि पूजन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर चौधरी, संकायध्यक्ष एवं अधिष्ठाता डॉ बीएस भीमावत, निदेशक अनुसंधान डॉ सीताराम कुम्हार, जनसंपर्क अधिकारी डॉ एमएल मेहरिया, भू-सम्पदा अधिकारी जीएस कच्छवाहा, डॉ बनवारीलाल, डॉ एसके मूंड, डॉ कृष्णा सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम पं. विभांशु शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही नवीन प्रशासनिक कार्यालय सहित अन्य भवनों का भी निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 के दिशानिर्देशों की पालना की गई।
Published on:
09 Apr 2021 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
