
ट्रेन के एसी कोच से वेंडर ने चुराया मोबाइल फोन
जोधपुर. जोधपुर से दिल्ली जाते समय एसी कोच में एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी करने वाले वेंडर को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
जीआरपी थानाधिकारी महेश श्रीमाली ने बताया कि महीम कच्छवाहा 16 सितम्बर को जोधपुर से दिल्ली जा रहे थे। वे दिल्ली-सराय रोहिल्ला ट्रेन के एसी कोच में सवार हुए। सामान सीट के नीचे रखने के दौरान उनका मोबाइल पार हो गया। महीम के अनुसार उस समय कोच में केवल वैंडर ही आया था जो खाने को ऑर्डर लेकर गया था। इस संबंध में दिल्ली में जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जोधपुर एफआईआर ट्रांसफर होने पर जांच के दौरान जोधपुर रेलवे स्टेशन पर खान पान की स्टाल पर काम करने वाले लड़के को दस्तयाब कर चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में उत्तरप्रदेश के इटावा निवासी सतेन्द्रसिह उर्फ अशुंलसिह को गिरफ्तार किया।
Published on:
22 Oct 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
