
Air Pollution: हाईकोर्ट रोड पर वर्टिकल गार्डन ने थामा वायु प्रदूषण
जोधपुर. ओल्ड हाईकोर्ट रोड पर वर्टिकल गार्डन बनाने से वायु प्रदूषण में तुलनात्मक रूप से कमी देखी जा रही है। कलक्ट्रेट के बाहर दिनभर वाहनों की रेलमपेल के बावजूद यहां की हवा की गुणवत्ता अशोक उद्यान और मंडोर के लगभग एक जैसी है। वर्टिकल गार्डन होने की वजह से धूल कणों और हानिकारक गैसों में कमी आई है।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से शहर में पांच स्थानों पर ऑनलाइन प्रदूषण मॉनिटरिंग सिस्टम लगा हुआ है। कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार के अलावा अशोक उद्यान, मंडोर, झालामंड और डिगाड़ी कलां में वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग की जा रही है। बीते कुछ समय के डाटा के अनुसार कलक्ट्रेट की हवा में काफी सुधार हुआ है। शुक्रवार के अपराह्न चार बजे के डाटा के अनुसार कलक्ट्रेट के बाहर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 137 मापा गया। इस दौरान झालामण्ड का 137, मंडोर का 128, अशोक उद्यान का 131 था।
हवा सुधारने के लिए दिए 62 करोड़केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जोधपुर में वायु प्रदूषण की स्थिति में 2021 में 62 करोड़ रुपए दिए। करीब दो करोड़ रुपए वर्टिकल गार्डन पर खर्च किए गए। एक करोड़ से प्रदूषण के हॉटस्पॉट पर एंटी स्मोक गन लगाई जाएगी। इसके अलावा सड़कों के गड्डे भरने, फुटपाथ निर्माण और रोड स्वीपिंग मशीनों पर बजट खर्च किए जाएगा। इससे वर्ष 2030 तक शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने की प्रबल संभावना है।
केवल जयपुर और जोधपुर में 5 जगह मॉनिटरिंग सिस्टम
प्रदेश के तत्कालीन समस्त 33 जिलों में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं। जयपुर और जोधपुर में सर्वाधिक पांच-पांच सिस्टम लगे हैं। कोटा सहित कुछ शहर में दो से तीन और अधिकांश शहरों में केवल एक ही मॉनिटरिंग सिस्टम है। शुक्रवार के डाटा के मुताबिक जयपुर शहर में मानसरोवर स्थान 204 एक्यूआई के साथ सर्वाधिक प्रदूषित रहा।--------------------------
जोधपुर में शुक्रवार का एक्यूआई
कलक्ट्रेट ------ 137
डिगाड़ी कला ------ 101
झालामंड ----- 137
मंडोर क्षेत्र ----- 128
अशोक उद्यान ------- 131
--------------------
प्रदेश में भिवाड़ी सबसे प्रदूषित
स्थान -------- एक्यूआई
भिवाड़ी -------- 213
भरतपुर -------- 209
जयपुर -------- 204
बीकानेर -------- 146
कोटा -------- 100
उदयपुर -------- 93
अजमेर -------- 76
(ये शुक्रवार के डाटा है। माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में है।)
--------------------
अगले सप्ताह सुधरेगी हवामानसून जाने के बाद उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से प्रदूषण में इजाफा हुआ है और एक्यूआई 100 के पार निकल गया है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक्यूआई में कमी जाएगी।
-----------------
यह है एक्यूआई का स्तर
एक्यूआई ------ गुणवत्ता
0 से 50 -------- अच्छा
51 से 100 ------ बेहतर
101 से 200 ------ ठीकठाक
201 से 300 ------ खराब
301 से 400 ------ बहुत खराब
401 से 500 ------ बेहद खराब
Published on:
14 Oct 2023 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
