25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: कुलपति ने कहा, कक्षाएं नहीं ली तो सस्पेंड कर दूंगा

Rajasthan Universities

2 min read
Google source verification
Rajasthan: कुलपति ने कहा, कक्षाएं नहीं ली तो सस्पेंड कर दूंगा

Rajasthan: कुलपति ने कहा, कक्षाएं नहीं ली तो सस्पेंड कर दूंगा

जोधपुर. कोविड में दो साल बीतने के बाद प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अब शैक्षणिक प्रक्रिया पटरी पर लौटने लगी है। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी का पूरा कार्यकाल कोविड में ही बीता। डेढ़ महीने पहले आए नए कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव के सामने अब पढ़ाई से लेकर, शिक्षकों की भर्ती, इंजीनियरिंग फैकल्टी के विवि में क्रमोन्नत होने, खराब आर्थिक िस्थति सहित कई चुनौतियां हैं। राजस्थान पत्रिका के रिपोर्टर ने इन सब को लेकर प्रोफेसर श्रीवास्तव से बातचीत की।

प्रश्न 1 बीते दो साल में विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लास नहीं के बराबर हुई है। पढ़ाई को लेकर आंदोलन भी होते रहे हैं?

उत्तर- नए शैक्षणिक सत्र से मैंने कक्षाएं नियमित बनाने का प्लान तैयार किया है, जिसके तहत कुलपति से लेकर डीन और एचओडी विभागों के निरीक्षण करेंगे। अगर कोई शिक्षक बार-बार कहने के बावजूद कक्षा नहीं लेता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा।

प्रश्न 2 नए सत्र में क्या नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे?

उत्तर- हाल ही में मैंने सभी एचओडी की बैठक करके नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अगर पाठ्यक्रम नहीं बन रहा है तो यूजीसी द्वारा तैयार पाठ्यक्रम लेने को कहा है।

प्रश्न 3 एमबीएम विश्वविद्यालय बनने के बाद आपकी इंजीनियरिंग फैकेल्टी चली गई। विवि में कला, विज्ञान, वाणिज्य, विधि समस्त संकाय है। इंजीनियरिंग की कमी खलेगी?

उत्तर- मेरा जेएनवीयू में फिर से इंजीनियरिंग शुरू करने की योजना है। वैसे भी वर्तमान में इंजीनियरिंग की एआईसीटीई से मान्यता जेएनवीयू के नाम से ही है। न्यू कैंपस में इंजीनियरिंग फैकल्टी खोली जाएगी।

प्रश्न 4 विश्वविद्यालय में सुधार के लिए आपने कोई नई योजना लागू की है?

उत्तर- विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के समस्त कार्य आज तक एक ही रजिस्ट्रार ऑफिस से होते आए हैं। मैंने संबद्ध कॉलेजों का नया सेक्शन खोल दिया है। इसके दो भाग होंगे। एक प्रशासनिक और दूसरा वित्तीय मामले देखेगा। इससे विवि की आर्थिक िस्थति में सुधार होगा।

प्रश्न 5 विवि में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी?

उत्तर- जरूर, हमने विज्ञापन तैयार कर लिया है। एक बार प्रमोशन की साइकिल पूरी हो जाए अन्यथ यही शिक्षक उच्चतर पदों के लिए फिर से आवेदन करेंगे। शिक्षकों के अलावा परीक्षा नियंत्रक, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित अन्य खाली पद भरे जाएंगे।

प्रश्न 6 शिक्षक भर्ती 2012-13 को लेकर आपके क्या विचार हैं?

उत्तर- इस मामले में कोर्ट का निर्णय मान्य होगा। मैं बीएम शर्मा जांच कमेटी की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहा हूं।

प्रश्न 7 बीते दो साल में विश्वविद्यालय में पेंशन को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कई बार धरने प्रदर्शन किए हैं। आप खुद भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे इसका क्या समाधान करेंगे?

उत्तर- इसका समाधान केवल सरकार के पास है। वह कोषागार से पेंशन देना शुरू कर दें तो विवि अपना पैसा विकास में लगाएगा। राज्य सरकार प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों का पेंशन पूल बनाने पर विचार कर रही है।

प्रश्न 8 विश्वविद्यालय की आय बढ़ाने के लिए आप क्या करेंगे?

उत्तर- स्व वित्त पोषित (एसएफएस) पाठ्यक्रमों से विश्वविद्यालय को काफी फायदा हुआ है। इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा। कौशल विकास पाठ्यक्रम लागू किए जाएंगे। साथ ही विश्वविद्यालय में सोलर पैनल लगाकर लाखों रुपए के बिजली के बिल बचाए जाएंगे।

प्रश्न 9 बॉटनी सहित इक्का-दुक्का विषय को छोडक़र विश्वविद्यालय में शोध का माहौल भी नहीं है?

उत्तर- इसके लिए डायरेक्टर ऑफ डेवलपमेंट और डायरेक्टर ऑफ रिसर्च के नए पद सृजित किए गए हैं। प्रोजेक्ट लाने को बढ़ावा दिया जा रहा है।