17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्ल्यू माउंटेन्स: बदलते रंग और इंसानी जज्बात बदलने की कहानी

ब्ल्यू सिटी जोधपुर के आईनिफ्ड में बॉलीवुड फिल्म ब्ल्यू माउन्टेन्स का प्रमोशन हुआ। यह पारिवारिक मूल्यों व पेरेन्टिंग की कहानी है। फिल्म प्रमोशन के लिए प्रोड्यूसर व अभिनेत्री आईनिफ्ड में पहुंचे और उन्होंने फिल्म के बारे में बताया।

2 min read
Google source verification

फिल्म समाज का दर्पण होती है, जो समाज और जीवन से संबद्ध हर पहलू रूपहले पर्दे पर पेश करती है। फिल्म ब्ल्यू माउंटेन्स पारिवारिक मूल्यों व पेरेन्टिंग की कहानी है। यह बात फिल्म के प्रोड्यूसर राजेशकुमार जैन ने कही। जैन ने बताया कि आजकल बच्चे सफलता हासिल न कर पाने की वजह से डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं।

सफलता के महत्व का अनुभव

उन्होंने बताया कि अगर जीवन में असफलता आती है तो यह सफलता के महत्व का अनुभव कराती है। जैन ने बताया कि किसी परीक्षा या रेस में पहले आने वाला विजेता होता है, लेकिन जो दूसरे-तीसरे नम्बर पर होते है, वे भी मेहनत करते हंै। इसलिए उन्हें हिम्मत नहीं हारना चाहिए और मेहनत करना चाहिए। यह फिल्म एक युवा के जीवन में आने वाला उतार-चढ़ाव प्रस्तुत करती है।

यूथ जो चाहे, पेरेन्ट्स करने दें

जैन ने बताय कि वर्तमान समय युवाओं का है, देश में 65 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं की आबादी है। इसलिए यूथ जो कर रहा है, पेरेंट्स को वह करने देना चाहिए, अन्यथा वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और जीवन भर पछताते रहते हैं।

युवाओं को पसंद आएगी

फिल्म की कलाकार सिमरन शर्मा ने बताया कि यह फिल्म युवाओं को में केन्द्र में रख कर बनाई गई है, जो युवाओं को पसंद आएगी। यह बदलते मौसम के अनुसार ब्ल्यू माउंटेन्स के बदलते रंगों की तरह जीवन में जीत या हार से परे इंसानी जज्बात के बदलने की कहानी है। इस फिल्म ने देशभर के विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में भाग लिया है और 19वे इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म सहित कई अवाड्र्स जीते है।

सफल हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर भी है जैन

फिल्म के प्रोड्यूसर राजेशकुमार जैन मूलत: राजस्थान के है। जैन के पारिवारिक मित्र व युवा उद्यमी मनीष मेहता ने बताया कि जैन का पारिवारिक बिजनेस कोलकाता में होने की वजह से कोलकाता चले गए और वहां से सीए किया। बाद में दिल्ली आ गए और हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का काम किया। फिल्मों में रूचि होने के कारण इन्होंने आई एम मूवी के को-प्रोड्यूसर के रूप में काम किया और नेशनल अवार्ड जीता। इन्होंने टीवी सीरियल्स बनाए। प्रोड्यूसर के रूप में ब्लू माउंटेन्स इनकी पहली फिल्म है। फिल्म में रणवीर शौरी, लगान फेम ग्रेसी सिंह, सिमरन शर्मा, यथार्थ रतनम, राजपाल यादव मुख्य किरदार में है। फिल्म के डायरेक्टर सुमन गांगुली है, संगीत स्व आदेश श्रीवास्तव, मोंटी शर्मा व संदीप सूर्या का है। फिल्म शुक्रवार हो रिलीज होगी। इनके हैण्डीक्राफ्ट की एक इकाई जोधपुर में भी है, और यहां पिछले करीब 20 वर्षो से सक्रिय है।