
road accident
जोधपुर के बालेसर क्षेत्र के कुई गांव के पास मंगलवार करीब सवा 9.00 बजे एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे चल रहे विद्यार्थियों पर चढ़ गया, जिससे दो सगे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा बाकी दो बच्चों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। दुर्घटना के वक्त ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि ट्रक लगभग 300 फुट घसीटते हुए 2 बार पलट गया। इससे बच्चों के शव क्षत-विक्षत हो गए। वही ट्रक में सवार चालक व उसकी पत्नी सहित पांच लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार कोई आईटीआई संस्थान के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर चार पांच बच्चे स्कूल के लिए जा रहे थे। पीछे से आए अनियंत्रित ट्रक ने बच्चों को चपेट में ले लिया, जिससे दो सगे भाई बहन जितेंद्र 14 वर्ष पुत्र भंवरलाल और निर्माण 5 वर्ष पुत्री भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चा लक्ष्मण पुत्र मांगीलाल गंभीर घायल है। उसे नजदीक स्थित चिकित्सालय ले जाया गया है।
हादसे के बाद एक बारगी मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई इस हादसे के बाद गमगीन नजर आ रहा था। खास तौर पर उन मासूम बच्चों के शव जिन लोगों ने देखे। उनकी आंखें नम हो गईं। इनमें कुछ लोग ऐसे भी थे, जो वाहन चालक की लापरवाही पर रोष जता रहे थे। ये हादसा इतना भयावह था कि जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए।
सूना हो गया मां का आंचल
इस सड़क हादसे में दो सगे भाई बहन की मौत हो गई और उनकी मां का आंचल सूना हो गया। आज की सुबह इस परिवार के जीवन में हमेशा के लिए अंधेरा कर गई। हालांकि ये कोई पहला सड़क हादसा नहीं है, लेकिन इस सड़क हादसे में जो हुआ वो शायद कभी देखने को नहीं मिलता।
Published on:
03 Oct 2017 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
