18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात मॉडल फेल, जनता 2019 में करेगी फैसला: अखिलेश यादव

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश परिवार सहित नया साल मनाने जोधपुर पहुंचे

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav Bole: Activate in MP, organization will fight firmly SP

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को सांसद पत्नी डिप्पल यादव व बच्चों सहित नया साल मनाने जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान द्वारिका, जामनगर सहित आसपास के इलाकों का दौरा किया था, लेकिन उन्हें कहीं पर भी बीजेपी का गुजरात मॉडल नजर नहीं आया। जहां गया, वहां विपरित हालात थे। अब बड़ी बात यह है कि देश 2019 में क्या फैसला लेता है।

अखिलेश ने कहा कि देश में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि किसान और नौजवानों को विशेष रूप से बढ़ावा मिले। जो सत्ता में यह उनकी प्रबल जिम्मेदारी बनती है। कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की कूटनीतिक हार है और सरकार को यह बात स्वीकार करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में जाधव के परिजनों की मुलाकात के बारे में केंद्र सरकार को सभी जानकारी पूर्व में थी और सरकार कुछ नहीं कर पाई। राममंदिर के मुद्दे पर भी अखिलेश बोले। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा, मान लेंगे। वैसे कोई कैसे पूजा करता है, किसका पुजारी कौन है, यह व्यक्तिगत मुद्दा है।

चीयरफुल अंदाज, नववर्ष की बातें अधिक


अखिलेश शनिवार अपराह्न चार बजे एयरपोर्ट पहुंचे। वे हाई सिक्योरिटी के बीच बाहर आए। उनकी सिक्योरिटी ने पत्रकारों को एक तरफ खड़ा किया था, लेकिन अखिलेश पत्रकारों को देखते ही स्वयं ही उनके तरफ मुड़े और बड़े ही चीयरफुल अंदाज में बात की। उन्होंने कहा कि जोधपुर पहली बार आया हूं, लेकिन यहां धौलपुर के मिलिट्री स्कूल में स्कूलिंग की है। राजस्थान की मुख्यमंत्री कई बार वहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुआ करती थी। अखिलेश ने कहा कि नया साल लोगों के अंदर से परिवर्तन लेकर आए। देश सब लोगों ने मिलकर बनाया है। सब लोगों का कत्र्तव्य का है वे नए साल में देश के लिए भी सोचें।

अभी सर्दी, चुनाव में गर्मी

अखिलेश पत्रकारों से बातचीत के समय पूरे जॉली अंदाज में थे। उन्होंने कहा कि अभी उत्तरप्रदेश में तापमान 10 डिग्री से नीचे है, लेकिन चुनाव आते ही पारा राजस्थान से भी अधिक हो जाएगा।

दो दिन रहेंगे


अखिलेश दो दिन जोधपुर में रहेंगे। वे सोमवार को प्रस्थान करेंगे। अखिलेश 38 वर्ष की उम्र में 2012 में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। उनकी पत्नी डिम्पल कन्नौज से सांसद हैं। अखिलेश ने धौलपुर मिलिट्री स्कूल से स्कूलिंग के बाद मैसूर विश्वविद्यालय से सिविल एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में बीटैक व एमटैक किया हैं। उन्होंने ऑस्टे्रलिया के सिडनी विवि से भी पढ़ाई की हैं।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग