
arrest
जोधपुर में रंगदारी के लिए ट्रैवल्स मालिक व चिकित्सक के मकान पर फायरिंग करके दहशत फैलाने वालों में शामिल लॉरेंस के एक और गुर्गे को शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे लेकर थाने में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के अनुसार प्रकरण में पंजाब के अबोहर निवासी नरेश उर्फ अर्जुन पुत्र सतपाल मेघवाल को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है। कोर्ट में पेश करने पर उसे सात दिन के रिमाण्ड पर भेजने ेका आदेश दिया गया है। आरोपी नरेश व लॉरेंस एक ही कक्षा में पढ़ चुके हैं। गत १७ मार्च को पाल रोड पर समन्वय नगर में डॉ. सुनील चाण्डक और फिर सेक्टर सात स्थित मनीष जैन के मकान पर फायरिंग की गई थी। इन दोनों जगह नरेश उर्फ अर्जुन ने दोनों हाथ में हथियार लेकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में इसकी पुष्टि भी हो गई थी।
--
दिल्ली में हथियारों की खेप के साथ आया था पकड़ में
लम्बे समय तक तलाश के बाद पंजाब व दिल्ली पुलिस ने गत वर्ष दिल्ली के पास मुठभेड़ में नरेश उर्फ अर्जुन को पकड़ा था। उसके कब्जे से कई हथियार बरामद हुए थे। आरोपी काफी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उसके रिमाण्ड पर होने को लेकर पुलिस अतिरिक्त सावचेती बरत रही है, जिसके चलते थाने का गेट बंद कर हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं।
चेतावनी के बाद हत्या
उल्लेखनीय है कि जोधपुर में एक व्यवसायी की रंगदारी के लिए चेतावनी देने के बाद हत्या की गई थी। इसके बारे में पुलिस को पहले से जानकारी थी। पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिए गार्ड भी लगाया था, लेकिन गैंगस्टर गैंग ने लगातार रैकी कर उसकी उस समय हत्या की, जब गार्ड जा चुका था। इस मामले को लेकर पुलिस और विशेषकर पुलिस कमिश्नर की बहुत किरकिरी हुई थी। तब जोधपुर की जनता ने पुलिस कमिश्नर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उन दिनों जोधपुर का यह अपराध प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सुर्खियां बना था।
Published on:
19 Feb 2018 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
