
letter sent to govt in roaster mismanagement in JNVU
जोधपुर . राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने कहा कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती में रोस्टर में हुई आरक्षण व बैकलॉग नियमों की अनियमितता के मामले में आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जांच करने के लिए कहा है। संभवत: अगले कुछ समय में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
खोलिया शनिवार को जोधपुर पहुंचे। सर्कि ट हाउस में उन्होंने विभिन्न संगठनों के परिवेदनाएं सुनी और ज्ञापन लिए। राजस्थान पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि जेएनवीयू में शिक्षक भर्ती में रोस्टर में गड़बड़ी को लेकर कई सारी शिकायतें मिली हैं। इसके लिए सरकार को जांच करने के लिए कहा गया है। आवश्यकता पडऩे पर विवि प्रशासन से और जवाब तलब किया जाएगा। खोलिया से जब यह पूछा गया कि रोस्टर में गड़बड़ी सामने आने पर पुरानी भर्तियां रद्द की जाएंगी, तो वे बोले कि पुरानी भर्ती रद्द करने की बजाय भविष्य में नई भर्ती में वंचितों को स्थान दिया जाएगा।
एससी आयोग उपाध्यक्ष के समक्ष जेएनवीयू शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भाटी व अन्य, विवि सामान्य संकाय रोस्टर कमेटी के सदस्य डॉ. पूरन कोली, प्रथम शोध प्रतिनिधि भजनलाल मेघवाल, विश्वविद्यालय एससी-एसटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरधारी परिहार, अजा/जजा लेक्चरर एसोसिएशन राजस्थान के सचिव डॉक्टर देवेंद्रकुमार सोलंकी, डॉ. अंबेडकर अधिकारी संघ भूजल विभाग जोधपुर के वैज्ञानिक राजेंद्र बंशीवाल व हंसराज भट्ट, विवि अंबेडकर कर्मचारी कल्याण संघ के डॉ वीरेंद्र वाल्मीकि व अन्य, सांसी एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार, डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी जयपुर के महेंद्र कड़ेला, नागौर के छात्र नेता मुकेश नवल, जोधपुर के डीआईओ विमलेश इनकेस्वर, खटीक समाज नागौरी गेट के अध्यक्ष सतीश नागौरी, उपाध्यक्ष शोभराज नैनीवाल, सचिव वीरेंद्र हरखानी, कलाल छात्र संघ के महासचिव किशोर नागौरी, आनंद कड़ेला, राजस्थान दलित अधिकार अकादमी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षक व कर्मचारियों सहित शहर के विभिन्न संगठन उपस्थित थे।
Published on:
31 Dec 2017 01:09 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
