28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के निर्माता की ये मूवी होगी सनी देओल की कमबैक फिल्म, फिर नजर आएगी ये जोड़ी

भैयाजी सुपरहिट सनी देवल की कमबैक फिल्म होगी  

2 min read
Google source verification
Sunny Deol to come back with movie Bhaiya Ji Superhit

Sunny Deol to come back with movie Bhaiya Ji Superhit

मां तुझे सलाम, नहले पे दहला, हवस, तौबा-तौबा और नाटी बॉय सहित मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार की एक साथ आठ फिल्मों का निर्माण कर चुके सूर्यनगरी के निर्माता-निर्देशक महेंद्र धारीवाल बुधवार को जोधपुर आए तो पत्रिका ने उनसे दुर्गादास नगर स्थित उनके घर में बातचीत की।

एक और क्विकी फिल्म तैयार

धारीवाल ने बताया कि इस बीच उन्होंने एक और क्विकी फिल्म की एक माह में शूटिंग कर ली है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क जारी है, लेकिन फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करेंगे कि फिल्म का टाइटल क्या हो। यह फिल्म एक ऐसी लड़की के बारे में है जिसकी कुं डली में अखंड कुंवारा रहना लिखा है। जबकि इसका अंत बड़े ही रोचक अंदाज में होता है। फिल्म की नायिका का नाम है भानुप्रिया। उन्होंने कहा कि अब तक तीन नाम सलेक्ट किए हैं। इनमें से कोई एक नाम रखेंगे। ये नाम है....वर्जिन भानुप्रिया, गुड लक भानुप्रिया या फिर सिर्फ भानुप्रिया। फिल्म में उर्वशी रोतेला और गौतम गुलाटी लीड रोल में हैं।

पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा करने में लगे हैं


ध्यान रहे कि धारीवाल इन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट भैयाजी सुपरहिट का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा करने में लगे हुए हैं। नीरज पाठक के निर्देशन में बन रही इस मल्टीस्टारर फिल्म में फिल्म गदर की जोड़ी सनी देओल और अमीषा पटेल हैं तो प्रीति जिंटा भी है। धारीवाल का मानना है कि भैयाजी सुपरहिट सनी देओल के लिए कम बैक फिल्म होगी। इस फिल्म का 50 करोड़ रुपए का बजट है और इसे जनवरी 2018 में देश विदेश में एक साथ 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। मुम्बई, कोलकाता, उदयपुर और वाराणसी के हैरिटेज लोकेशन पर शूट की गई इस फिल्म में संजीव दर्शन और मीत ब्रदर्स जैसे संगीतकारों ने संगीत दिया है। वहीं इसका संगीत जी म्यूजिक ने जारी किया है। जबकि इसके ओवरसीज और सेटेलाइट राइट्स बिक चुके हैं।







Story Loader