
train delayed due to lost key at Jodhpur railway station
जोधपुर . हिसार जाने वाली डेमू ट्रेन की शुक्रवार को चाबी गुम हो गई। ट्रेन के ड्राइवर ने अन्य रेलवे के कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन चाबी कहीं नहीं मिली। बात में पता चलते ही कई रेलकर्मी इधर-उधर चाबी ढूंढने में लग गए। उधर यात्री परेशान होते रहे। घंटे भर बाद चाबी मिलने पर ड्राइवर ने राहत की सांस ली और ट्रेन रवाना की।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14835 जोधपुर-हिसार डेमू ट्रेन सुबह 11.30 बजे रवाना होनी थी। रेलवे ड्राइवर ट्रेन के अंदर पहुंचा, लेकिन इंजन की चाबी यानी ऑपरेटिंग हैण्ड नहीं देख उसने इधर-उधर तलाश शुरू की। धीरे-धीरे यात्रियों को इस बात की भनक लग गई और वे रेलकर्मियों से शिकायत करने लगे। अन्य रेलकर्मी भी चाबी ढूंढने में लग गए। आखिर चाबी मिलने के बाद दोपहर 12.30 बजे ट्रेन रवाना की जा सकी।
बदला जोधपुर रेल मंडल का टाइम टेबल
पूरे देश में 1 नवंबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू किया जा चुका है। ऐसे में अब देशभर के साथ ही राजस्थान में रेलवे द्वारा लागू किए गए नए टाइम टेबल के अनुसार ही रेलों का परिचालन होगा। जबकि इसको लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की स्पीड बढ़ाए जाने से रेलयात्रियों को यात्रा समय में 15 मिनट से लेकर करीब एक घंटे तक बचत हो सकेगी।
आपको बता दें कि इसके साथ ही अब जोधपुर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर भी टाइम-टेबल को लेकर परिवर्तन हुआ है, जिसके बाद यहां से जाने वाली रेल गाडिय़ों के आगमन और प्रस्थान के समय में भी आंशिक रुप से बदलाव किया गया है। जबकि इस मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार एक नवम्बर से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव किया गया है वहीं 27 ट्रेनों की स्पीड बढऩे से यात्रा समय में बचत होगी।
Published on:
04 Nov 2017 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
