एम आई जाहिर / जोधपुर( jodhpur news. current news ).ब्लूसिटी में इन दिनों न्यू ईयर 2020 ( New year 2020 ) के वैलकम की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। एेसे में इंटरनेट पर एक ओल्ड एज डान्सिंग डॉक्टर का इंटरेस्टिंग वीडियो वायरल ( video viral ) हो रहा है। ये यू ट्यूब के ये वायरल सेन्सेशन हैं डॉ राज धारीवाल ( Dr Raj Dhariwal )। आम तौर पर एक बाईपास हार्ट सर्जरी करवाए हुए और डायबिटीज का शिकार शख्स के बारे में सोच कर हम शायद हॉस्पिटल रूम की कल्पना करते हैं, लेकिन सनसिटी के 70 वर्षीय डॉ राज धारीवाल अपने पूरे एनर्जी और पैशन लेवल के साथ मस्त डान्स परफॉर्मेन्स कर न सिर्फ यह छवि तोड़ते हैं, बल्कि यूथ, ओल्ड एज पर्सन्स और पेशेन्ट्स को भी इन्स्पायर कर रहे हैं। वे जवानी से ही बड़े खुशमिजाज और जिंदादिल नेचर वाले हैं।
शादियों में सभी को उनकी डान्स परफॉर्मेन्स का इंतजार रहता है। क्योंकि उनका डान्स देख कर पूरा माहौल जोश और रोमांच से भर उठता है। हमेशा से ही पार्टी की जान रहने वाले डान्सिंग डॉक्टर , डान्स तो नए गानों पे और मॉडर्न स्टैप्स वाले करते हैं। डॉ राज के बारे में उनके परिचित बताते हैं कि जब भी वे स्टेज पर आते थे तो सब लोग जगह खाली कर देते थे, क्योंकि उनकी एनर्जी मैच कर पाना नामुमकिन होता था।
3-4 घंटे योगा और प्राणायाम का कमाल
पत्रिका ने जब उम्र में भी इस पैशन पर डॉ राज धारीवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि इस एनर्जी और फिटनेस का राज देश की पुरानी पद्धतियां हैं। वे पिछले 30 साल से नियमित 3-4 घंटे योग और प्राणायाम करते आए हैं। इसके अलावा वे हाल ही में नेचुरल लाइफ स्टाइल के तहत कच्चे फल और सब्जियों की सात्विक डाइट फॉलो कर रहे हैं। डान्स में महारत के अलावा वे शिशु रोग विशेषज्ञ भी हैं। इसके अलावा उनके तीनों बेटे आइआइटियन हैं, जिसके लिए उनके परिवार का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉडर्स में दर्ज है।