22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कचरा उठवाकर दोहरा लाभ कमाएगा जोधपुर नगर निगम.. कुछ यूं आय के साथ बनेगी व्यवस्था भी

निगम ने बल्क वेस्ट जनरेटर से वेस्ट कलेक्शन के लिए दिया ठेका

2 min read
Google source verification
jodhpur nagar nigam

jodhpur nagar nigam

Poornima Bohra. जोधपुर शहर में ढाबों, जूस की दुकानों, रेस्टोरेंट, विवाह स्थलों व मेला प्रदर्शनी स्थलों के बाहर कचरे के ढेर पड़े रहना आम बात हो गई है। विवाह समारोह के बाद स्थल की सफाई कर के कचरा मुख्य सड़क के एक ओर डाल दिया जाता है। वहीं जूस की दुकान के आसपास फलों के छिलके आदि एकत्र हो जाते हैं। नगर निगम की ओर से इस कचरा उठाने का अलग से ठेका दिया जा रहा है। इस योजना से निगम को आय तो होगी। साथ ही व्यवस्था भी बनेगी। गौरतलब है कि निगम शहर की मीट शॉप से वेस्ट उठाने के लिए ठेका दे चुका है। इस व्यवस्था से दुकानदारों को फायदा मिला। साथ ही कचरा निस्तारण की समस्या का भी अंत हुआ। यही योजना निगम अब होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, डिस्पेंसरी, गेस्ट हाउस, मिठाई की दुकानों, ढाबों, जूस की दुकानों, उत्सव हॉल, प्रदर्शनी व मेला स्थलों, चाय व सब्जी के ठेले वालों से कचरा उठाने के लिए लागू करेगी।

निगम को होगी आय


नगर निगम ने इस योजना के लिए नीलू एन्टरप्राइजेज से अनुबंध किया है। ठेका कम्पनी निगम को हर महीने 66 हजार 680 रुपए लाइसेंस शुल्क के रूप में जमा कराएगी। ठेका कम्पनी कचरा संग्रहण के लिए अपने वाहन लगाएगी। वाहनों पर जीपीएस निगम लगाया जाएगा। ठेका कम्पनी दुकानदारों से सहयोग राशि वसूल करेगी। सहयोग राशि की रसीद लाभार्थी को देनी होगी।

कहां से कितनी सहयोग राशि ?

कचरा उठाने के बदले में ठेका कम्पनी सम्बन्धित लाभार्थी से सहयोग राशि वसूल करेगी। इसमें होटल व रेस्टोरेंट से 750 रुपए, 3-स्टार होटल रेस्टोरेंट से 1500 रुपए, जबकि 5-स्टार होटल से 3000 रुपए वसूल किए जाएंगे। वहीं 50 बैड के अस्पताल व डिस्पेंसरी से 2000 रुपए व 50 बेड से अधिक के 4000 रुपए प्रतिमाह वसूल किए जाएंगे। गेस्ट हाउस से 750 रुपए, मिठाई, जूस की दुकान व ढाबों से 250 रुपए, 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के उत्सव हॉल , प्रदर्शनी व मेला स्थल से 2000 रुपए व 3000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले से 5000 रुपए प्रतिमाह वसूल किए जाएंगे। जबकि चाय व सब्जी के ठेले वालों से 250 रुपए वसूल किए जाएंगे।

कचरा उठाने के लिए अलग से ठेका

बल्क वेस्ट जनरेटर से कचरा उठाने के लिए अलग से ठेका दिया गया है। ठेका कम्पनी कचरा उठाने के बदले में सहयोग राशि लेगी, जो निगम से तय की गई है। इस व्यवस्था से दुकानों और होटलों आदि को कचरा निस्तारण की सुविधा उपलब्ध होगी। ठेका कम्पनी लाइसेंस राशि के रूप में कुछ राशि निगम में जमा करवाएगी। -सम्पत मेघवाल, अधीक्षण अभियंता, नगर निगम जोधपुर


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग