
Shergarh MLA
शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ शहीद प्रभु सिंह के गांव खिरजा खास में शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंच गए हैं। वे शहीद के परिवार से मिले, उन्हें सांत्वना दी और गांव के लोगों से भी मिले। प्रभु सिंह की शहादत को सलाम करते हुए उन्होंने कहा कि शेरगढ़ तहसील से कई वीर सपूत निकले हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं।
मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि गांव वालों की इच्छानुसार गांव के विद्यालय का नाम शहीद प्रभु सिंह राजकीय विद्यायल, खिरजा खास रखा जाएगा और गांव से फलोदी फांटा रोड के एक चौराहे पर शहीद की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
राठौड़ ने ये भी कहा कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अक्सर कई मांगें उठती रहती हैं। हम कुछ मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे और उन्हें साकार रूप देने की भरसक कोशिश करेंगे। इन मांगों में तहसील में केंद्रीय विद्यालय खोलने, सेना भर्ती सेंटर खोलने व स्पोर्ट्स ग्राउंड बनावाने जैसी मांगें शामिल हैं।
वीर प्रभु सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत भी खिरजा पहुंचे हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं नम आंखों से शहीद प्रभु सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सरकार ने सैनिकों को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे रखी है। सैनिक सीमा पर अपना कत्र्तव्य निभा रहे हैं। जवाबी कार्रवाई करते हुए हमारे सैनिकों ने दुश्मनों की चौकियां ध्वस्त की हैं। गौरतलब है कि शेखावत पहले ही कह चुके हैं कि शहीद की बेटी हम सब की जिम्मेदारी है।
उल्लेखनीय है कि कोटा के सांसद ओम बिरला ने शहीद प्रभु सिंह की बेटी पलक की संपूर्ण पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई है।
Published on:
24 Nov 2016 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
