15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में रियल कमाण्डोज से ट्रेनिंग लेंगे विद्युत जामवाल

अपने एक्शन और लुक्स से फैन्स को कायल कर चुके बॉलीवुड के कमाण्डो विद्युत जामवाल जोधपुर में रियल कमाण्डोज से रू-ब-रू होंगे। यहां विद्युत रियल कमाण्डोज के कैम्प में अपना समय बिताने के साथ डिफेंस की ट्रेनिंग लेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Feb 14, 2017

Vidyut Jamwal will take training from Army Comman

Vidyut Jamwal will take training from Army Commandos

अपने एक्शन और लुक्स से फैन्स को कायल कर चुके बॉलीवुड के कमाण्डो विद्युत जामवाल जोधपुर में रियल कमाण्डोज से रू-ब-रू होंगे। यहां विद्युत रियल कमाण्डोज के कैम्प में अपना समय बिताने के साथ डिफेंस की ट्रेनिंग लेंगे।

उनकी आगामी फिल्म कमाण्डो-2 में किरदार कमाण्डोज के जीवन पर आधारित है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और देवेन भोजानी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 3 मार्च को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने आएगी।

एक्शन मूवी कमांडो-2 में विद्युत के साथ अदाह शर्मा, ईशा गुप्ता, फ्रेडी दारूवाला मुख्य किरदार में हैं। फिल्म से जुड़े जानकारों ने बताया कि यह फिल्म देश में छिपे कालाधन और इस समस्या को दूर करने में जुटे अंडरकवर एजेंट की कहानी पर आधारित है। जैसे सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक ढेरों मुश्किलों का सामना कर देशवासियों की रक्षा करता है, वैसे ही कमाण्डो-2 में विद्युत अपने किरदार से सैनिकों के जीवन को प्रदर्शित करेंगे।

इस फिल्म में विद्युत ने एक्शन सीन खुद किए हैं। अपने सीन में रियलिटी लाने के लिए वे भारतीय सेना के कमाण्डोज के साथ समय बिता कर एक्शन सीखेंगे। टीवी पर दिखाए जा रहे कमाण्डो-2 के ट्रेलर्स में चौंकाने वाले एक्शन सीन व सॉन्ग चर्चा में बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिनों फिल्म बादशाहो की शूटिंग के सिलसिले में भी विद्युत जोधपुर आए थे।