
घूस मांग पीेछे हटा ग्राम विकास अधिकारी, एफआइआर दर्ज
जोधपुर.
प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास की एक किस्त जारी करने के बदले जिले की घंटियाली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रडक़ाबेरा के ग्राम विकास अधिकारी पर एसीबी ने पांच हजार रुपए रिश्वत मांगने की एफआइआर दर्ज की।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि रडक़ाबेरा गांव में एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था। जिसके तहत पहली किस्त के 15 हजार व दूसरी किस्त के 45 सौ रुपए स्वीकृत किए गए थे। तीसरी किस्त जारी करने की एवज में रडक़ाबेरा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल ने परिवादी से आठ हजार रुपए रिश्वत मांगे थे। जिसकी शिकायत उसने एसीबी से की। ब्यूरो के निरीक्षक मनीष वैष्णव ने गोपनीय सत्यापन कराया तो ग्राम विकास अधिकारी के ५ हजार रुपए रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। एसीबी ग्राम विकास अधिकारी को घूस लेते पकड़ती उससे पहले उसे कार्रवाई की भनक लग गई अथवा उसे अंदेशा हो गया। जिससे वह सतर्क हो गया और रिश्वत राशि नहीं ली। चूंकि गोपनीय सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हो चुकी थी, इसलिए एसीबी ने गुरुवार को फलोदी में मगरासर निवासी भंवरलाल पुत्र रामूराम लोहार के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया।
Published on:
01 Jan 2021 01:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
